दिखी भाईचारे की सांझा संस्कृति

पटना सिटी. फौजदारी कुआं दुरूखी गली में महताब आलम,ऑल इंडिया जामियातुस सब्बाग रंगरेज ऑग्रेनाइजेशन के राष्ट्रीय महामंत्री रजी अहमद सिद्धिकी व शारिफ अहमद रंगरेज के हमाम व मदरसा गली में संजीदा वानों के आवास समेत अन्य जगहों पर आयोजित त्योहार में दूसरे संप्रदाय के लोगों ने हिस्सा लिया. इधर वार्ड पार्षद मुमताज जहां व मोहम्मद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2015 7:23 AM
पटना सिटी. फौजदारी कुआं दुरूखी गली में महताब आलम,ऑल इंडिया जामियातुस सब्बाग रंगरेज ऑग्रेनाइजेशन के राष्ट्रीय महामंत्री रजी अहमद सिद्धिकी व शारिफ अहमद रंगरेज के हमाम व मदरसा गली में संजीदा वानों के आवास समेत अन्य जगहों पर आयोजित त्योहार में दूसरे संप्रदाय के लोगों ने हिस्सा लिया.
इधर वार्ड पार्षद मुमताज जहां व मोहम्मद जावेद के यहां भी भीड़ त्योहार मनाने को जुटी. राजद के प्रदेश महासचिव डॉ एकबाल अहमद, पार्षद धमेंद्र प्रसाद मुन्ना व रजनीश कुमार राय, कासिम चांद, मो. कलाम, कांग्रेस के डॉ ज्ञानेंद्र कुमार ज्ञानू, अनंत अरोड़ा, पूर्व पार्षद प्रमोद गुप्ता व मनोज कुमार व पार्षद बलराम चौधरी ने बधाई दी.
घूम-घूम कर मुबारकबाद दी
फुलवारीशरीफ. देर रात तक कुर्बानी की तैयारी के बाद सुबह होते ही मुसलिम समुदाय के लोगों ने आपसी सौहार्द व भाईचारा के माहौल में ईदगाहों कव मसजिदों में नमाज अदा की़ इधर, केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव व मंत्री श्याम रजक ने घूम घूम कर लोगों को दी मुबारकबाद दी़
कर्मचारियों व यात्रियों को बकरीद की बधाई
पटना : बिहार दैनिक यात्री संघ की ओर से रेलवे कर्मचारियों व यात्रियों को बकरीद की बधाई दी गयी.संघ के सचिव शोएब कुरैशी ने बताया कि बकरीद की नमाज सुबह 8 बजे अदा की गयी. इसमें रेलवे के जफर अहसन व सेवानिवृत्त कर्मचारी मो इदरीस ने नमाज में शामिल होकर सभी को मुबारकवाद दी. मौके पर हजारों की संख्या में समाज के लोग शरीक होते हैं.

Next Article

Exit mobile version