खुशियों के रंग में रंगी बकरीद

खुशामदीद़ नमाज में मांगी सौहार्द, खुशहाली और तरक्की की दुआ पटना सिटी : सूफी संतों व ऐतिहासिक खानकाहों की नगरी पटना सिटी में शुक्रवार को खुदा की राह में खुद को कुरबान करने के जज्बे का त्योहार ईद-उल-अजहा (बकरीद) परंपरागत तरीके से मनाया गया. इस मौके पर खानकाहों व ईदगाहों में सामूहिक नमाज अदा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2015 7:23 AM
खुशामदीद़ नमाज में मांगी सौहार्द, खुशहाली और तरक्की की दुआ
पटना सिटी : सूफी संतों व ऐतिहासिक खानकाहों की नगरी पटना सिटी में शुक्रवार को खुदा की राह में खुद को कुरबान करने के जज्बे का त्योहार ईद-उल-अजहा (बकरीद) परंपरागत तरीके से मनाया गया.
इस मौके पर खानकाहों व ईदगाहों में सामूहिक नमाज अदा की गयी. ईद-उल अजहा की नमाज के लिए सुबह से ही ईदगाह व खानकाहों में लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी थी. खानकाह इमादिया मंगल तालाब, वारगाहे इश्क तकिया शरीफ मीतन घाट, शाही ईदगाह गुलजारबाग, मीतन घाट खानकाह मुनएमिया ,चौक मदरसा गली स्थित जामा मसजिद के साथ अन्य खानकाह व ईदगाह में बकरीद की नमाज अदा की गयी. शिया समुदाय के लोगों ने बौली मसजिद, इमाम बंदी गुलजारबाग स्टेट, कबुतरी मसजिद,हसन साहिब के मसजिद, नौजर कटरा इमामबाड़ा, पत्थर मसजिद के अलावा अन्य मसजिदों में नमाज अदा दी गयी.
मुस्तैद रहा प्रशासन
विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए अनुमंडल प्रशासन ने 38 जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त कर रखा था. एसडीओ अनिल राय ने बताया कि 38 जगहों पर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया गया था. नमाज के समय थानाध्यक्ष व गश्ती गाड़ी भी मुस्तैद दिखी. संवेदनशील स्थान के रूप में चिह्नित जगहों पर सघन गश्ती की व्यवस्था की गयी थी. निगम की ओर से विशेष सफाई अभियान चलाया गया.
रौनक व खुशियां दिखी
अधिकांश मुसलिम इलाकों में बज रहे सूफी संगीत से माहौल खुशनुमा हो गया था. सुल्तानगंज, दरगाह रोड़, आलमगंज, पीरबैश, दादर मंडी, नौजर कटरा, सदर गली, लोदी कटरा, दुरूखी गली, फौजदारी कुआं, मोगलपुरा,बंटाऊ कुआं, मालसलामी समेत दर्जनों मोहल्ले में दिख रहा था.

Next Article

Exit mobile version