जंकशन को उड़ाने की धमकी का मामला : किशोरी ने दी थी धमकी कहा- किया था मजाक

पटना : पटना जंकशन को बम से उड़ाने की धमकी देनेवालों में जिस महिला की बात सामने आ रही थी, वह नाबालिग लड़की निकली. वह कंकड़बाग की है. पुलिस ने उससे पूछताछ की और फिर छोड़ दिया. उसने ऐसे ही मजाक में फोन करने की बात स्वीकार की है. जांच में पता चला कि सिम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2015 7:24 AM
पटना : पटना जंकशन को बम से उड़ाने की धमकी देनेवालों में जिस महिला की बात सामने आ रही थी, वह नाबालिग लड़की निकली. वह कंकड़बाग की है. पुलिस ने उससे पूछताछ की और फिर छोड़ दिया. उसने ऐसे ही मजाक में फोन करने की बात स्वीकार की है. जांच में पता चला कि सिम कार्ड विकास गिरी के नाम से जारी हुआ है, जिससे फोन आया था. बाकी के दो अन्य कॉल के बारे में पुलिस टीम छानबीन कर रही है.
पुलिस के 100 डॉयल पर फोन करके पटना जंकशन काे उड़ाने की धमकी देकर पुलिस महकमे में हड़कंप मचाने वाले मामले की हवा धीरे-धीरे निकलने लगी है. लगातार तीन कॉल आने के बाद सकते में आयी पुलिस की मुश्किलें तब बढ़ गयी थीं, जब इसमें महिला के भी शामिल होने की बात सामने आयी थी. पुलिस पड़ताल में जुटी हुई थी. इस दौरान नंबर ट्रेस किया गया. इसमें पता चला कि मोबाइल नंबर किसी विकास गिरी के नाम से जारी हुआ है.
वह कंकड़बाग के रहनेवाले हैं. इस नंबर से 13 वर्षीय बालिका ने 100 डॉयल पर फोन किया था. पुलिस ने टावर लोकेशन के आधार पर उसके घर तक पहुंची. हालांिक विकास गिरी का पता नहीं चल सका है. पुलिस उसका तलाश कर रही है.

Next Article

Exit mobile version