जगनपुरा में मजदूर की गरदन काटी, मौत

फुलवारीशरीफ : जगनपुरा में अपराधियों ने सरेशाम एक मजदूर को उसके घर से बुला कर गरदन काट दिया, फिर चेहरा व सिर कूच- कूच कर मार डाला मजदूर की शिनाख्त गंगा राम राजमिस्त्री के रूप में होते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया़ मजदूर की हत्या की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फ़ैल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2015 7:25 AM
फुलवारीशरीफ : जगनपुरा में अपराधियों ने सरेशाम एक मजदूर को उसके घर से बुला कर गरदन काट दिया, फिर चेहरा व सिर कूच- कूच कर मार डाला मजदूर की शिनाख्त गंगा राम राजमिस्त्री के रूप में होते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया़ मजदूर की हत्या की खबर मिलते ही इलाके में सनसनी फ़ैल गयी.
हत्या का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है सूचना मिलते ही घटनास्थल पर डीएसपी सदर पीके मंडल व थानेदार जिंतेंद्र दल -बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया .
जगनपुरा में हनुमान मंदिर के नजदीक गंगा राम के घर के पास अपराधी आये और उसे बातचीत करते हुए कुछ दूरी पर ले गये
अंधेरे और सुनसान जगह पर अपराधियों ने गंगा राम का गरदन धारदार हथियार से काट दिया. इसके बाद अपराधियों ने उसके सिर और चेहरे को ईंट से कूच- कूच दिया. राहगीरों की नजर जब सड़क किनारे शव पर पड़ी, तो हल्ला किया इसके बाद लोगों की भीड़ जमा होकर हंगामा करने लगी.
स्थानीय लोगों के मुताबिक झोंपड़ीनुमा मकान बना कर राजमिस्त्री का काम करनेवाले गंगा राम परिवार के साथ रहते थे़
स्थानीय लोगों के मुताबिक लेबर कॉन्ट्रेक्टर का काम भी करता था गंगा राम़ करीब तीन -चार साल पहले गंगा राम ने यह जमीन खरीदी थी . जमीन बेचने के बाद भी पिता और बेटे के साथ इसी जमीन का विवाद चला आ रहा था. कुछ लोगों की नजर इसी जमीन पर टिकी थी, लेकिन गंगा राम जमीन खरीदने की बात कह कर उस पर जमा हुआ था .
थानेदार जितेंद्र ने बताया कि गंगा राम की हत्या अपराधियों ने धारदार हथियार गरदन काट कर की है. अपराधियों ने उसके चेहरे को कुचल दिया है. स्थानीय लोगों से पूछताछ में लगता है की अपराधी उसके पूर्व परिचित रहे होंगे़ जमीन विवाद के बारे में पुलिस जांच कर रही है

Next Article

Exit mobile version