एटीएम लॉबी में अधिक लोग, तो नहीं करेगा काम

पटना : एटीएम कार्ड बदलने व पिन देख कर पैसे निकालने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इससे आमजन परेशान हैं. इन घटनाओं पर रोक लगाने के मकसद से पंजाब नेशनल बैंक ने नयी पहल की है़ बैंक अपने बिहार-झारखंड के सभी एटीएम में इ-सर्विलांस साॅफ्वेयर लगा रहा है़ इसमें खास बात यह है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2015 7:27 AM
पटना : एटीएम कार्ड बदलने व पिन देख कर पैसे निकालने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इससे आमजन परेशान हैं. इन घटनाओं पर रोक लगाने के मकसद से पंजाब नेशनल बैंक ने नयी पहल की है़
बैंक अपने बिहार-झारखंड के सभी एटीएम में इ-सर्विलांस साॅफ्वेयर लगा रहा है़ इसमें खास बात यह है कि एटीएम लॉबी में अगर एक से अधिक लोग रहेंगे, तो यह एटीएम काम ही नहीं करेगा़ इस दौरान आपने अगर कार्ड एटीएम में स्वाइप कर दिया है और लॉबी में कोई प्रवेश कर जाता है, तो मशीन काम करना बंद कर देगी़ लॉबी में एक से अधिक लोग नहीं होने चाहिए, तभी यह एटीएम काम करेगा़ पीएनबी बिहार-झारखंड के महाप्रबंधक एसके मल्लिक ने बताया कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पीएनबी ने यह पहल की है़
एेसे हो रहीं घटनाएं
एटीएम से पैसा निकासी के दौरान कई बार परिचित या अंजान व्यक्ति एटीएम के पास रहते हैं. इस दौरान एटीएम पिन देख लेते हैं. लेकिन, इस ओर कार्डधारक का ध्यान नहीं जाता है़ कार्डधारक भी इसे हल्के में लेते हैं.

Next Article

Exit mobile version