इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए कल विशेषज्ञ से पूछें सवाल

पटना : ज्वाइंट एंट्रांस एग्जामिनेशन (जेइइ-मेन) 2016 के मेन में सफल होने के लिए अभी से तैयारी शुरू हो चुकी है. जिन छात्रों को अपनी तैयारी अभी से मजबूत करनी हो तो वो रविवार को होने वाले प्रभात खबर के टेली काउंसिलिंग में मौजूद एक्सपर्ट से सलाह ले सकते है. इस मौके पर मेंटर्स एडुसर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2015 7:28 AM
पटना : ज्वाइंट एंट्रांस एग्जामिनेशन (जेइइ-मेन) 2016 के मेन में सफल होने के लिए अभी से तैयारी शुरू हो चुकी है. जिन छात्रों को अपनी तैयारी अभी से मजबूत करनी हो तो वो रविवार को होने वाले प्रभात खबर के टेली काउंसिलिंग में मौजूद एक्सपर्ट से सलाह ले सकते है. इस मौके पर मेंटर्स एडुसर्व के निदेशक व भौतिकी विज्ञान के एक्सपर्ट आनंद जायसवाल पाठकों के सवालों का जवाब देंगे. यह सवाल दोपहर बारह से एक बजे तक नंबर 0612-3058377 पर पूछे जा सकेंगे.
एक्सपर्ट : आनंद जायसवाल, शिक्षक भौतिकी विज्ञान व निदेशक, मेंटर्स एडुसर्व
समय : दोपहर 12 से एक बजे
फोन : 0612-3058377

Next Article

Exit mobile version