Advertisement
ट्रक के तहखाने से सात क्विंटल गांजा बरामद
डीआरआइ ने दो तस्करों को पकड़ा दानापुर/पटना : डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआइ) ने पर हाइवे पर हाथीदाह के पास से ट्रक से ले जा रहे 7 क्विंटल गांजा बरामद किया. इसके साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है़ ये दोनों तस्कर ट्रक के ढाला में तहखाने में गांजा छुपाकर दीमापुर से वाराणसी ले […]
डीआरआइ ने दो तस्करों को पकड़ा
दानापुर/पटना : डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआइ) ने पर हाइवे पर हाथीदाह के पास से ट्रक से ले जा रहे 7 क्विंटल गांजा बरामद किया. इसके साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है़ ये दोनों तस्कर ट्रक के ढाला में तहखाने में गांजा छुपाकर दीमापुर से वाराणसी ले जा रहा था़
बरामद गांजे के अंतराष्ट्रीय बाजार में करीब पौने चार करोड़ रुपये कीमत का आकलन किया गया है़ जबकि देश में करीब 50 लाख रूपये कीमत आंका गया है़ गिरफ्तार रूगुल हुसैन असम गोलाघाट व दीमापुर पुणे बाजार के अली हुसैन का निवासी है़
मणिपुर से ला रहे थे गांजा
डीआरआइ को गुप्त सूचना मिली थी कि मणिपुर से ट्रक में गांजा लाद कर वाराणसी ले जा रहा है़ इसी सूचना के आधार पर बांका से हाथीदाह तक पीछा किया गया. 24 घंटे तक प्रयास के बाद हाथीदह में सफलता मिली.
ट्रक को घेर कर पकड़ गया. डीआरआइ के पदाधिकारियों ने बताया कि ट्रक चालक कई बार चकमा देकर भागने का प्रयास किया़ ट्रक की जांच के बाद ट्रक के ढाला के अंदर तहखाना में रखे गये 72 पैकेट गांजा बरामद किया गया़ इसका वजन कराया गया. वजन 7 क्विंटल है़ उन्होंने बताया कि बरामद गांजा मणिपुर का है और दीमापुर से वाराणसी ले जा रहा था़ गिरफ्तार रूगुल हुसैन ने स्वीकार किया है कि ट्रक मालिक ने ट्रक के ढाला के अंदर तहखाने में गांजा लाद कर वाराणसी के लिए भेजा था़ वाराणसी में हाइवे पर डिलीवरी देनी थी.
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नारकोटिक ड्रग्स व जाली नोटों की तस्करी बढ गयी है़ लगातार तस्करी का सामान पकड़ा जा रहा है. हाल कि दिनों में डीआरआइ ने दानापुर इलाके में ही टैंकर से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया था. सूत्रों की माने तो चुनाव के वक्त तस्करी में मुनाफा बढ़ जाता है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement