टिकट बंटवारे को लेकर आरके सिंह के मुझ पर लगाये गये आरोप बेबुनियाद : सुमो
पटना :भाजपा सांसद आरके सिंह यानी राजकुमार सिंह भले ही राजनीति के नये खिलाडी हैं, लेकिन वे देश के वरीय नौकरशाह रहे हैं. आरके सिंह सेंट्रल होम सेक्रेटरी जैसे अहम पद पर रह चुके हैं. वे अपनी बातों को बिना लागलपेट के सीधे बोलने वाले शख्स के रूप में जाने जाते हैं. इसलिए उन्होंने अब […]
पटना :भाजपा सांसद आरके सिंह यानी राजकुमार सिंह भले ही राजनीति के नये खिलाडी हैं, लेकिन वे देश के वरीय नौकरशाह रहे हैं. आरके सिंह सेंट्रल होम सेक्रेटरी जैसे अहम पद पर रह चुके हैं. वे अपनी बातों को बिना लागलपेट के सीधे बोलने वाले शख्स के रूप में जाने जाते हैं. इसलिए उन्होंने अब सीधे निशाने पर बिहार भाजपा के नेतृत्व को ले लिया है. सिंह का बिहार विधानसभा चुनाव में सीधा आरोप है कि बिहार बीजेपी के वरीय नेता पैसे लेकर अपराधियों को टिकट दे रहे हैं. उन्होंने सीधा सवाल उठाया है कि ऐसा करने पर बीजेपी व लालू यादव में क्या अंतर रह जाता है. सिंह के निशाने पर बिहार बीजेपी के अघोषित नेता सुशील मोदी भी हैं, जो कथित रूप से फोन नहीं उठाते हैं.
आरके सिंह द्वारा खुद पर लगाये गये आरोपों के बाद बिहार भाजपा के नेता सुशील कुमार मोदी सामने आये हैं. उन्होंने मीडिया से कहा है कि मुझ पर आरके सिंह द्वारा लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा कि हर चुनाव के बाद हम पर इस तरह के आरोप लगते हैं. सुशील कुमार मोदी ने फोन कॉल रिसीव नहीं करने के आरके सिंह के आरोपों पर कहा कि मैंने अपने फोन का कॉल लिस्ट देखा, लेकिन उसमें उनका कोई कॉल नहीं आया था. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि हो सकता है कि उनका कोई फोन कॉल आया हो और मैं रिसीव नहीं कर सका हूं.
बहरहाल, इस पूरे विवाद को सिरे से खारिज करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा है कि बिहार चुनाव में साफ सुथरे ढंग से टिकट बांटे गये हैं.
ऐसा नहीं है कि पहली बार आरके सिंह ने बीजेपी की लाइन से हटकर बात कही है. वह ललित मोदी को संरक्षण देने के लिए अपने शीर्ष नेताओं में शुमार सुषमा स्वराज व ताकतवर क्षत्रप वसंुधरा राजे की आलोचना कर चुके हैं. अब उनके ताजा बयान के बाद राजनाथ सिंह व अमित साह बचाव में आगे आ गये हैं. ये दोनों नेता उनसे इस संबंध में बात करने वाले हैं. उधर, बीजेपी ने अपनी दूसरी पंिक्त के नेताओं को डैमेज कंट्रोल में उतार दिया है.
BJP MP RK Singh also alleges that criminals have been given tickets,accuses Senior leader Sushil Modi of not responding to phone calls
— ANI (@ANI) September 26, 2015
Popular sitting MLAs are denied tickets and criminals are being given tickets.No wonder party workers are enraged-RK Singh,BJP #BiharPolls
— ANI (@ANI) September 26, 2015
उन्होंने कहा कि टिकट के मुद्दे पर वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी फोन कॉल्स का भी जवाब नहीं दे रहे हैं. सिंह के बागी के बाद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गृहमंत्री राजनाथ सिंह और अमित शाह उनसे बात करेंगे. सिंह के आरोपो पर भाजपा के सीपी ठाकुर ने कहा कि ऐसी कोई भी बात नहीं है. सिंह के आरोप गलत हैं. नलीन कोहली ने कहा कि ये विचार सिंह के निजी विचार हैं. पार्टी में लोकतांत्रिक तरीके से सेंट्रल इलेक्शन कमेटी सामूहिक रूप से तय कर टिकटें देती हैं. केंद्रीय कमेटी की नामों को तय करती है.
Its RK Singh's personal view. Tickets are democratically decided by CEC and Parliamentary board-Nalin Kohli,BJP pic.twitter.com/bOWkQsIKmm
— ANI (@ANI) September 26, 2015