बिहार चुनाव : LJP ने जारी की 11 उम्मीदवारों की तीसरी सूची

नयी दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए लोक जनशिक्त पार्टी (लोजपा) ने शनिवार को तीसरी सूची जारी करते हुए पार्टी के 11 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. लोजपा सांसद चिराग पासवान ने आज उम्मीदवारों को लिस्ट जारी करते हुए कहा कि टिकट बंटवारे में किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2015 3:46 PM

नयी दिल्ली : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए लोक जनशिक्त पार्टी (लोजपा) ने शनिवार को तीसरी सूची जारी करते हुए पार्टी के 11 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. लोजपा सांसद चिराग पासवान ने आज उम्मीदवारों को लिस्ट जारी करते हुए कहा कि टिकट बंटवारे में किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया गया है.

चिराग पासवान ने कहा कि उम्मीदवारों के चयन के दौरान सभी बातों को ध्यान में रखकर टिकट का बंटवारा किया गया है. किसी आपराधिक छवि वाले व्यक्ति को भी लोजपा ने नहीं दिया है. चिराग ने कहा कि वह आरक्षण के मुद्दे पर लोजपा अपने स्टैंड पर कायम है और उससे कोई समझौता नहीं कर सकती है.

गौर हो कि इससे पहले लोजपा 18 सितंबर को 12 प्रत्याशियों की पहली सूची जबकि, 21 सितंबर को 9 प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर चुकी है. आज के 11 उम्मीदवारों की जारी सूची को मिलाकर लोजपा ने अब तक कुल 32 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है. मालूम हो कि 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में भाजपा 160 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, लोजपा 40 सीटों पर, हम 20 सीटों पर और रालोसपा 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

उम्मीदवार के नाम विधानसभा सीट

1) प्रमोद सिंह रफीगंज

2) श्रीमती सुधा देवी मांझी (महादलित) बाराचट्टी

3) राजकुमार शाह लालगंज

4) पशुपति कुमार पारस राजापाकड़ (अजा)

5) श्रीमती दीपिका देवी हिलसा

6) छोटे लाल यादव अस्थावां

7) केशव सिंह मांझी

8) छोटे लाल राय परसा

9) अरु ण बिंद हरनौत

10) मौ. नसीम अहमद बेलसड़

11) बेबी कुमारी (महादलित) बोहचा (अजा)

Next Article

Exit mobile version