पटना : भाजपा के अंदर बिहार चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर सांसद आरके सिंह द्वारा भाजपा नेतृत्व व सुशील कुमार मोदी की घेराबंदी किये जाने के बाद सिंह को अंदर से ही एक वरीय नेता का समर्थन मिल गया है. इस पूरे विवाद पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि आरके सिंह बहुत ही सम्मानित सांसद हैं. वे कोई गैर जिम्मेवार बयान नहीं दे सकते हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि आरके सिंह आम नहीं खास सांसद हैं. उनकी बहुत इज्जत है. वे चंद बेदाग छवि वाले नेताओं में एक हैं. जब आरके सिंह ने कोई बात कही है, तो जरूर उसमें सत्यता होगी. उनके पास जरूर प्रमाण होगा, नहीं तो वे ऐसा बयान नहीं देते.
उल्लेखनीय हैकि भाजपा सांसद आरके सिंह आज सीधे निशाने पर बिहार भाजपा के नेतृत्व को ले लिया है. सिंह का बिहार विधानसभा चुनाव में सीधा आरोप है कि बिहार बीजेपी के वरीय नेता पैसे लेकर अपराधियों को टिकट दे रहे हैं. उन्होंने सीधा सवाल उठाया है कि ऐसा करने पर बीजेपी व लालू यादव में क्या अंतर रह जाता है. उन्होंने कहा कि सिटिंग सीटों पर मौजूदा लोकप्रिय विधायकों को टिकट से वंचित कर दागी छवि वाले लोगों को टिकट दिया गया है.सिंह के निशाने पर बिहार बीजेपी के अघोषित नेता सुशील मोदी भी हैं.सिंह ने आरोप लगायाकि सुशील कुमार मोदी उनकेफोन का जवाब नहीं देते हैं. हालांकि वरीय भाजपा नेता वगृहमंत्री राजनाथने आरके सिंह के बयानोें को खारिज करते हुए सुशील मोदी का बचावकिया. उन्होंने बिहार चुनाव में साफ सुथरे ढंग से टिकट बांटे गये हैं.
आरके सिंह द्वारा खुद पर लगाये गये आरोपों के बाद बिहार भाजपा के नेता सुशील कुमार मोदी सामने आये हैं. उन्होंने मीडिया से कहा है कि मुझ पर आरके सिंह द्वारा लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा कि हर चुनाव के बाद हम पर इस तरह के आरोप लगते हैं. सुशील कुमार मोदी ने फोन कॉल रिसीव नहीं करने के आरके सिंह के आरोपों पर कहा कि मैंने अपने फोन का कॉल लिस्ट देखा, लेकिन उसमें उनका कोई कॉल नहीं आया था. सुशील कुमार मोदी ने कहा कि हो सकता है कि उनका कोई फोन कॉल आया हो और मैं रिसीव नहीं कर सका हूं.