16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा से अलग होकर नीतीश ने बिहार के विकास को रोका : रविशंकर प्रसाद

मोहनिया: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने शनिवार को चुनावी प्रचार की शुरुआत कर दी है. इसी कड़ी में मोहनिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी निरंजन राम के नामांकन के दिन दुर्गा पड़ाव में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस […]

मोहनिया: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने शनिवार को चुनावी प्रचार की शुरुआत कर दी है. इसी कड़ी में मोहनिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी निरंजन राम के नामांकन के दिन दुर्गा पड़ाव में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बार चुनाव में दो ही मुद्दे हैं. पहला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जो बिहार का विकास चाहते हैं. उनका एक ही उद्देश्य है कि बिहार आगे बढ़े. वहीं, दूसरा मुद्दा नीतीश, लालू व सोनिया का है कि कैसे नरेंद्र मोदी को रोका जाये. इस मौके पर रविशंकर प्रसाद ने लोगों को भोजपुरी में संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के अलग होते ही नीतीश बिहार के डूबावत बाड़न.. किसान के न समय पर बिजली, पानी मिलत आ और न ही उनके फसल के सही कीमत मिल रहल बा..

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पहले इन सभी लोगों ने अलग-अलग होकर नरेंद्र मोदी को रोकना चाहा था, लेकिन सफलता नहीं मिली और आज एक साथ मिलकर पीएम मोदी के विरुद्ध मैदान में उतर गये है. उन्होंने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में बिहार के कुल 40 में से 2 सीट नीतीश को, लालू को 4 सीट व सोनिया गांधी को एक ही सीट मिली है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जब सब लोग रोक कर हार गये, तो अब मिल कर रोकने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने बिहार को एक लाख 25 हजार करोड़ रु पये रेल, बिजली व पानी के लिए दिये. इसमें 93 हजार करोड़ केवल सड़क के विकास के लिए हैं. साफ है कि प्रधानमंत्री बिहार में विकास को लेकर प्रतिबद्ध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें