पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अक्तूबर को बांका में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद मोदी की बिहार में यह पहली चुनावी रैली होगी. वहीं, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 30 सितंबर से पूरे राज्य में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
बिहार भाजपा प्रवक्ता संजय मयूख ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांका में एक बड़ी रैली को संबोधित करेंगे. जहां पहले चरण के तहत 12 अक्तूबर को मतदान होना है. पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा बांका से चुनाव हार गयी थी और पार्टी का मानना है कि मोदी की रैली से उसे वहां फिर से आधार बनाने में मदद मिलेगी. मयूख ने कहा कि कार्यकर्ताओं को संगठित करने के लिये शाह बिहार चुनाव प्रभारी अनंत कुमार के साथ मिलकर 30 सितंबर से पांच अक्तूबर तक कार्यकर्ताओं के साथ नौ बैठकें करेंगे और तीन जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे.