पटना : बिहार विधानसभा के प्रथम चरण के तहत 49 सीटों पर मतदान के लिये कुल 586 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. नाम वापस लेने का शनिवार को आखिरी दिन था. कुल 605 उम्मीदवारों ने 12 अक्तूबर को होने वाले प्रथम चरण के मतदान के लिये नामांकन पत्र दाखिल किया था. जिनमें से 19 ने नाम वापसी के आखिरी दिन आज अपने नाम वापस ले लिये.
अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी (एसीईओ) आर लक्ष्मणन ने संवाददाताओं को बताया, नाम वापसी की तारीख खत्म होने के बाद कुल 586 उम्मीदवार प्रथम चरण के मतदान के लिए मैदान में रह गये हैं. समस्तीपुर के मोरवा और मोइउद्दीननगर सीटों पर 18-18 उम्मीदवार हैं जो अधिकतम है. जबकि नवादा के वरसालीगंज और बेगूसराय के तेघडा में न्यूनतम क्रमश: छह और सात उम्मीदवार हैं.
लक्षमणन ने बताया कि दूसरे चरण के लिये छह जिलों के 32 सीटों को लेकर आज कुल 100 नामांकन पत्र दाखिल किये गये. आज के नामांकन के साथ दूसरे चरण के लिये अब तक 210 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है. उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के नेता जीतन राम मांझी ने इमामगंज (सुरक्षित सीट) से नामांकन पत्र दाखिल किया.
गया जिले में मौजूद इस सीट पर मांझी निवर्तमान विधानसभा स्पीकर उदय नारायण चौधरी का मुकाबला करेंगे. एसीईओ ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर विशेष अभियान के तहत सात लाख रुपये से अधिक बेनामी संपत्ति और 16, 362 लीटर अवैध शराब आज जब्त की.
ब्योरा देते हुए उन्होंने बताया कि 4,05,000 रुपये औरंगाबाद में, शेखपुरा में 2,87,200 रुपये और नवादा में 1,00,000 लाख रुपये जब्त किये गये. कानून व्यवस्था के मोर्चे पर 11 हथियार और 17 कारतूस आज जब्त किये गये. एसीईओ ने बताया कि आज कुल 694 गैर जमानती वारंट तामील किये गये.