ग्रामीणों ने किया हंगामा

दस लाख मुआवजा व परिजन को नौकरी की मांग डेढ़ घंटे तक बाइपास जाम से वाहनों की लंबी कतार लग गयी डीएसपी के आश्वासन पर हटाया जाम फुलवारीशरीफ : रामकृष्णा नगर के जगनपुरा में मजदूर गंगा राम की हत्या के विरोध में मृतक के परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ मिल कर न्यू बाइपास सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2015 3:50 AM

दस लाख मुआवजा व परिजन को नौकरी की मांग

डेढ़ घंटे तक बाइपास जाम से वाहनों की लंबी कतार लग गयी
डीएसपी के आश्वासन पर हटाया जाम
फुलवारीशरीफ : रामकृष्णा नगर के जगनपुरा में मजदूर गंगा राम की हत्या के विरोध में मृतक के परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ मिल कर न्यू बाइपास सड़क को दोपहर दो बजे जाम कर हंगामा किया़
जगनपुरा के पास जाम कर रहे लोगों ने पुलिस प्रशासन पर मामले को गंभीरता से नहीं लेने का आरोप लगाते हुए वरीय अधिकारियों को मौके पर बुलाने , हत्यारों की गिरफ्तारी, मृतक के परिजनों को दस लाख मुआवजा देने व परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग की़ मालूम हो की शुक्रवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने जगनपुरा में मजदूर गंगा राम की हत्या गरदन काट कर व ईंट से सिर कूच- कूच कर दी थी़
करीब डेढ़ घंटे तक बाइपास जाम रहने से वाहनों की लंबी कतार लग गयी़ मौके पर डीएसपी सदर प्रमोद कुमार मंडल व रामकृष्णा नगर थानेदार जितेंद्र सिंह दल- बल के साथ पहुंचे और हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी व उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर साढ़े तीन बजे सड़क जाम हटवाया़ डीएसपी सदर पीके मंडल ने बताया की जमीन विवाद में मजदूर गंगा राम की हत्या करने की बात सामने आ रही है. पुलिस टीम हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है़

Next Article

Exit mobile version