डेंगू वार्ड फुल, लौट रहे मरीज
13 नये मरीजों में चार पटना और बाकी अन्य जिलों के डॉक्टरों के समझाने पर भी हंगामा करनेवाले नहीं माने पटना : सहित पूरे बिहार में डेंगू के मरीजों की संख्या दिनों प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. पीएमसीएच में बने डेंगू वार्ड में लगभग सभी बेड पूरी तरह से भर चुके हैं. वहीं वायरल फीवर […]
13 नये मरीजों में चार पटना और बाकी अन्य जिलों के
डॉक्टरों के समझाने पर भी हंगामा करनेवाले नहीं माने
पटना : सहित पूरे बिहार में डेंगू के मरीजों की संख्या दिनों प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. पीएमसीएच में बने डेंगू वार्ड में लगभग सभी बेड पूरी तरह से भर चुके हैं.
वहीं वायरल फीवर के इतने ज्यादा मरीज पहुंच रहे हैं कि उनके लिए बेड पर जगह तक नहीं बची है. मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है. वहीं शनिवार को 13 मरीजों में डेंगू के लक्षण पाये गये. इनमें से नौ मरीज अन्य जिलों से हैं, जबकि चार मरीज पटना के हैं.
शनिवार को चार मरीज भरती होने के लिए गये, लेकिन जगह नहीं होने के चलते उन्हें लौटा दिया गया. नाराज मरीजों के परिजनों ने वार्ड में काफी हंगामा किया. हंगामे के बाद आये डॉक्टरों की टीम ने समझाने की कोशिश की, लेकिन मरीज नहीं माने और लचर व्यवस्था के खिलाफ नारेबाजी की.
गंदे बिस्तर व तकिये पर सोने को विवश
मरीजों को सुविधा देने के लिए डेंगू वार्ड तो बना दिया गया है, लेकिन वहां पर भरती मरीजों को सुविधा के नाम पर खाना पूर्ति की जा रही है.
मरीजों को सिर्फ मच्छरदानी दी गयी है, वहीं बेड शीट नहीं बदली जा रही है. वहीं मरीजों के परिजनों का कहना है कि जहां मरीजों को गंदे बिस्तर व तकिये पर सोना पड़ रहा है, वहीं क्वायल की सुविधा नहीं रहने से मच्छरों ने वार्ड में मरीजों को जीना हराम दिया है. खास बात तो है कि पीएमसीएच में सभी 40 बेड फुल हो चुके हैं. ऐसे में जहां नये मरीजों को लौटना पड़ रहा, वहीं पीएमसीएच प्रशासन की ओर से कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जा रही है. यही वजह है कि मरीजों को लौटना पड़ रहा है.
जल्द ही वार्ड में बढ़ाये जायेंगे बेड
डेंगू वार्ड में मरीजों की सुविधा के लिए मच्छरदानी आदि की व्यवस्था दी गयी है. रही बात बेड फुल होने की, तो बहुत जल्द वार्ड में बेड बढ़ाये जायेंगे.
एसएन सिन्हा, प्रिसिंपल, पीएमसीएच