राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव अपने बेटे के इलाके से आज शुरू करेंगे चुनाव प्रचार

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद 27 सितंबर को यानी आज से राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत करेंगे. श्री प्रसाद की पहली चुनावी सभा तेरसिया दियारा में आयोजित की गयी है. रविवार को दोपहर दो बजे लालू सभा स्थल पर पहुेंचेंगे. गंगा नदी के किनारे सभा स्थल तैयार किया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2015 8:30 AM

पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद 27 सितंबर को यानी आज से राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत करेंगे. श्री प्रसाद की पहली चुनावी सभा तेरसिया दियारा में आयोजित की गयी है. रविवार को दोपहर दो बजे लालू सभा स्थल पर पहुेंचेंगे. गंगा नदी के किनारे सभा स्थल तैयार किया गया है.

राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से लालू-राबड़ी के बेटे तेजस्वी यादव महागंठबंधन में राजद की टिकट पर उम्मीदवार बनाये गये हैं. लालू प्रसाद ने कहा कि 27 सितंबर के बाद खरमास आ रहा है. इसलिए रविवार को चुनाव कंपेन की शुरूआत कर देंगे. इसके बाद लगातार चुनाव प्रचार अभियान चलता रहेगा. राघोपुर सीट से लालू प्रसाद और राबड़ी देवी भी विधायक निर्वाचित हुई हैं.

2010 के चुनाव में जदयू के सतीश कुमार ने राबड़ी देवी को पराजित किया था. इस बार तेजस्वी यादव के कारण सतीश कुमार का टिकट कट गया. अब सतीश कुमार भाजपा उम्मीदवार के रूप में तेजस्वी यादव को टक्कर दे रहे हैं. राघोपुर में तीसरे चरण में 28 अक्तूबर को मतदान होना है.

Next Article

Exit mobile version