पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा पर विरोधी दल जमकर निशाना साध रहे हैं. उनकी इस यात्रा का प्रभाव बिहार चुनाव में भी देखने को मिल रहा है. अपने स्वाभाविक हास्य-विनोद के लिए राजनीति में पहचाने जाने वाले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मोदी जी बिहार के लिए मुख्यमंत्री पद का एनआरआइ उम्मीदवार खोजने गये हैं.
आज सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के लिए सीएम पद का एनआरआइ उम्मीदवार खोजने अमेरिका गए हैं क्योंकि बिहार में तो कोई काबिल चेहरा इनके पास है नहीं..
आपको बता दें कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद 27 सितंबर को यानी आज से राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत कर रहे हैं. लालू प्रसाद की पहली चुनावी सभा तेरसिया दियारा में आयोजित की गयी है. रविवार को दोपहर दो बजे लालू सभा स्थल पर पहुंचेंगे. गंगा नदी के किनारे सभा स्थल तैयार किया गया है.
राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से लालू-राबड़ी के बेटे तेजस्वी यादव महागंठबंधन में राजद की टिकट पर उम्मीदवार बनाये गये हैं. लालू प्रसाद ने कहा कि 27 सितंबर के बाद खरमास आ रहा है. इसलिए रविवार को चुनाव कंपेन की शुरूआत कर देंगे. इसके बाद लगातार चुनाव प्रचार अभियान चलता रहेगा. राघोपुर सीट से लालू प्रसाद और राबड़ी देवी भी विधायक निर्वाचित हो चुके हैं.
2010 के चुनाव में जदयू के सतीश कुमार ने राबड़ी देवी को पराजित किया था. इस बार तेजस्वी यादव के कारण सतीश कुमार का टिकट कट गया. अब सतीश कुमार भाजपा उम्मीदवार के रूप में तेजस्वी यादव को टक्कर दे रहे हैं. राघोपुर में तीसरे चरण में 28 अक्तूबर को मतदान होना है.