जानिए बिहार के किस नेता का नामकरण हुआ कॉल ड्रॉप प्रसाद

पटना : केंद्र सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री रविशंकार प्रसाद को जदयू नेता और राज्य सभा सांसद पवन वर्मा ने कॉल ड्रॉप प्रसाद का नाम दिया है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अभी दो दिन पहले नीतीश कुमार से सवाल पूछा था कि केंद्र सरकार ही जब सबकुछ करेगी तो बिहार में मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2015 12:20 PM

पटना : केंद्र सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और संचार मंत्री रविशंकार प्रसाद को जदयू नेता और राज्य सभा सांसद पवन वर्मा ने कॉल ड्रॉप प्रसाद का नाम दिया है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अभी दो दिन पहले नीतीश कुमार से सवाल पूछा था कि केंद्र सरकार ही जब सबकुछ करेगी तो बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसलिए हैं. रविशंकर प्रसाद ने नीतीश कुमार पर बिहार की जनता से धोखा करने का आरोप लगाते हुए केंद्र के विशेष पैकेज पर बेवजह सियासत करने का भी आरोप लगाया था.

रविशंकर प्रसाद के सवालों के जवाब में जदयू के राज्यसभा सांसद पवन वर्मा ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा है कि हमारे जो टेलिकॉम मिनिस्टर हैं रविशंकर प्रसाद उनका नया नाम कॉल ड्रॉप प्रसाद है. पवन वर्मा के इस बयान के बाद जाहिर है बीजेपी के नेता चुप नहीं बैठेंगे. और अब बिहार विधानसभा के चुनाव के दौरान नेताओं का नया नामकरण जरूर शुरू हो जाएगा.

Next Article

Exit mobile version