बिहार का अपना विकास मॉडल है : नीतीश कुमार

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान के तहत आज दूसरे दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खगड़िया के परबत्ता में एक जनसभा को संबोधित किया. सीएम ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. नतीश कुमार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा. साथ ही मुख्यमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2015 4:58 PM

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान के तहत आज दूसरे दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खगड़िया के परबत्ता में एक जनसभा को संबोधित किया. सीएम ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. नतीश कुमार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा. साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 महीने तक मोदी को बिहार की याद नहीं आयी. सीएम ने बीजेपी को जुमला वाली पार्टी करार देते हुए कालाधन की चर्चा करते हुएकहा कि कहां किसी के एकाउंट में 15 लाख आए. मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी वाले माहौल बनाने में माहिर हैं. यहीं करके लोकसभा का चुनाव जीत गए. वोटरों को झांसा देने में माहिर हैं. विशेष पैकेज नहीं वो बस छलावा है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से कहा कि विशेष पैकेज में कुछ नहीं है. बिहार का अपना विकास मॉ़डल है. और बिहार में समावेशी विकास हुआ है. बिहार का विकास बिहारी ही करेगा कोई बाहरी नहीं. मुख्यमंत्री ने गुजरात के विकास पर सवाल खड़े करते कहा कि गुजरात में महिलाएं सबसे ज्यादा कुपोषण की शिकार हैं. गुजरात में बेरोजगारों की भरमार है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत खगड़िया के परबत्ता में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version