बिहार चुनाव : सड़क के अंदर विस्फोट करा सकते हैं नक्सली

पटना : चुनाव के पूर्व नक्सली सड़क के अंदर विस्फोटक लगा कर किसी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. खुफिया विभाग ने आशंका जताते हुए पटना पुलिस को जानकारी दी है. यह भी आशंका जतायी है कि नक्सली इस तरह की विध्वंसक कार्रवाई को कादिरगंज, भगवानगंज, मसौढ़ी, धनरूआ, खिरी मोड़, पालीगंज, सिगोड़ी, दुल्हिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2015 7:38 AM
पटना : चुनाव के पूर्व नक्सली सड़क के अंदर विस्फोटक लगा कर किसी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. खुफिया विभाग ने आशंका जताते हुए पटना पुलिस को जानकारी दी है. यह भी आशंका जतायी है कि नक्सली इस तरह की विध्वंसक कार्रवाई को कादिरगंज, भगवानगंज, मसौढ़ी, धनरूआ, खिरी मोड़, पालीगंज, सिगोड़ी, दुल्हिन बाजार आदि इलाकों में अंजाम दे सकते हैं.

खुफिया विभाग की आशंका के बाद पटना पुलिस के साथ ही सीआइएसएफ व बीएसएफ की संयुक्त टीम इन इलाकों की मुख्य सड़कों पर डीमाइनिंग कर रही है. यह प्रक्रिया चुनाव तक चलेगी. इसका नेतृत्व एएसपी अभियान अनुपम कुमार कर रहे हैं. सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि चुनाव को लेकर 11 कंपनियां पटना पहुंच चुकी हैं, जिन्हें और इन कंपनियों को ही इस कार्य में लगाया गया है. उनके पास डीमाइनिंग करनेवाले तमाम उपकरण है और उससे यह आसानी से जानकारी मिल जाती है कि जमीन के अंदर कहीं विस्फोटक तो नहीं है. चुनाव के पूर्व कई राज्यों में सड़क के अंदर विस्फोटक लगा कर उड़ाने के कारण काफी नुकसान हो चुका है, जिसके कारण खुफिया विभाग की इस आशंका को काफी गंभीरता से लिया जा रहा है.

नक्सलियों की बढ़ी सक्रियता
चुनाव की आहट होते ही नक्सली सक्रिय हो चुके हैं. ये नक्सली पुलिस से बचने के लिए अंडरग्राउंड हो चुके थे, लेकिन इन दिनों उनकी गतिविधियां बढ़ गयी हैं. पुलिस ने दो नक्सलियों देवपूजन यादव व सर्विस यादव को पकड़ा है. देवपूजन को दुल्हिन बाजार और सर्विस को सिगोड़ी इलाके से गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों को पुलिस कई दिनों से तलाश कर रही थी. मालूम हो कि 20 सितंबर से लेकर अब तक पांच नक्सली पकड़े जा चुके हैं. इन दोनों के अलावा इसके पहले हुलास यादव व भरत यादव को दुल्हिन बाजार तथा इंद्रदेव पासवान को पीपरा से गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों की माने तो सप्ताह भर के अंदर पांच नक्सलियों के पकड़े जाने से यह स्पष्ट हो चुका है कि चुनाव को लेकर नक्सलियों की सक्रियता क्षेत्र में भी बढ़ गयी है.

Next Article

Exit mobile version