अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन
पटना सिटी: खुलेआम बिक रही अवैध शराब व नशेड़ियों की भीड़ से महिलाओं का आना-जाना दुश्वार हो गया है. अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए रविवार को लोगों ने प्रदर्शन किया. दीदारगंज थाना क्षेत्र के गुलमहियाचक, सबलपुर के पास युवा एकता विकास मंच की ओर से प्रदर्शन किया गया. इसमें शामिल शक्ति […]
पटना सिटी: खुलेआम बिक रही अवैध शराब व नशेड़ियों की भीड़ से महिलाओं का आना-जाना दुश्वार हो गया है. अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए रविवार को लोगों ने प्रदर्शन किया. दीदारगंज थाना क्षेत्र के गुलमहियाचक, सबलपुर के पास युवा एकता विकास मंच की ओर से प्रदर्शन किया गया.
इसमें शामिल शक्ति पासवान, सरस्वती देवी, टुनटुन पासवान व धीरज पासवान समेत दर्जनों की संख्या में महिलाएं व पुरुष थे. इन लोगों का कहना था कि खुले आम आने-जाने के मार्ग पर शराब की बिक्री होने से लोगों को राह चलना मुश्किल हो गया है. खासतौर पर महिलाओं का.प्रदर्शनकारियों ने शीघ्र कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन और तेज करने की बात कही है.