बहू की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने की मसाला गली में विवाहिता सुमन कुमारी (26) की संदिग्ध परिस्थति में मौत हो गयी. घटना शनिवार की रात की है. घटना के समय ससुरालवाले दूसरे कमरे में थे. सुमन अपने कमरे में अकेली थी. पति व अन्य परिजनों का कहना है कि वह अपने कमरे में फांसी से लटकती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2015 7:40 AM

पटना : बुद्धा कॉलोनी थाने की मसाला गली में विवाहिता सुमन कुमारी (26) की संदिग्ध परिस्थति में मौत हो गयी. घटना शनिवार की रात की है. घटना के समय ससुरालवाले दूसरे कमरे में थे. सुमन अपने कमरे में अकेली थी. पति व अन्य परिजनों का कहना है कि वह अपने कमरे में फांसी से लटकती हुई मिली. उसे इलाज के लिए अस्पताल भी ले गये, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पहुंचे सुमन कुमारी के परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या की आशंका जतायी तथा बुद्धा कॉलोनी थाने में उसके पति आदित्य राज, देवर राहुल राज व ससुर भजन प्रसाद पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने पति आदित्य को पकड़ लिया है.


सुमन के पिता व दानापुर के कपड़ा व्यवसायी अमरनाथ प्रसाद ने लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके गले में और चेहरे पर काले निशान मिले हैं, जिससे यह प्रतीत होता है कि मारपीट कर उसकी उसकी हत्या कर दी गयी है और आत्महत्या का रंग देने की साजिश की गयी है. परिजनों ने बताया कि ससुरालवालों ने रविवार को दस बजे फोन कर कहा कि उनकी बेटी बाथरूम में गिर कर घायल हो गयी है. फिर यह बताया कि सुमन की मृत्यु हो गयी. वे लोग सीधे घर पर चले आएं.
दो साल पहले हुई थी शादी, दस माह की है बेटी
सुमन व आदित्य राज की शादी दो साल पहले हुई थी और उन दोनों से दस माह की एक बेटी है. आदित्य राज की बुद्धा कॉलोनी में जेनरल स्टोर की दुकान है. सुमन का मायका दानापुर के पेठिया बाजार में स्थित है. सुमन के एक रिश्ते में चाचा सीबीआइ में एसपी के पद पर पदस्थापित हैं. बुद्धा कॉलोनी थानाध्यक्ष मनोज मोहन के अनुसार पोस्टमार्टम व एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.
ससुरालवाले बदल रहे हैं बयान : परिजनों का कहना है कि ससुराल के तमाम लोग मौत के अलग-अलग कारण बता रहे हैं. पहले बाथरूम से गिरने की बात कही गयी, फिर कहा जा रहा है कि सुमन ने साड़ी के फंदे से फांसी लगा ली.

Next Article

Exit mobile version