बिहार के 545 थाना-ओपी में महिला पुलिसकर्मियों के लिए बनेगा अलग बैरक

बिहार के 545 थाना-ओपी में महिला पुलिसकर्मियों के लिए बनेगा अलग बैरक

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 7:55 PM

सुमित, पटना राज्य में बनने वाले नये पुलिस थानों में महिला पुलिसकर्मियों के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी. इन थाना भवनों में एक पूरा फ्लोर महिला पुलिस कर्मियों के लिए होगा, जिसमें उनके छोटे बच्चों को साथ रखने की भी व्यवस्था होगी. राज्य में करीब 545 थाना-ओपी में महिला पुलिसकर्मियों के लिए बैरक का निर्माण भी हो रहा है. इसके साथ ही पुलिस लाइन में भी महिला पुलिसकर्मियों के लिए अलग से व्यवस्था की जा रही है. जानकारी के मुताबिक वर्तमान में बिहार पुलिस बल में करीब 29 हजार महिला पुलिस पदाधिकारी-कर्मी हैं, जो देश में सर्वाधिक है. नई बहाली के बाद यह संख्या और बढ़ेगी. इसी को देखते हुए यह सारी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. विभागीय जानकारी के अनुसार, राज्य के 277 थाना-ओपी के परिसर में 20 महिला सिपाही क्षमता का बैरक बनाया जा रहा है. वहीं, 246 थाना-ओपी परिसर में 10-10 महिला सिपाही की क्षमता का बैरक बन रहा है. इसके अलावा 22 छोटे थाना-ओपी में पांच महिला सिपाहियों के लिए बैरक निर्माण की स्वीकृति दी गई है. पुलिस केंद्र, डिहरी में 500 महिला सिपाही की क्षमता का बैरक बनाने की प्रशासनिक स्वीकृति मिली है. यह भवन जी प्लस फाइव होगा. पटना-भोजपुर में 31 करोड़ से बनेंगे माॅडल थानेइसके साथ ही राजधानी पटना सहित भोजपुर और सिवान में पांच माॅडल पुलिस थानों का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए गृह विभाग ने 31.57 करोड़ की राशि खर्च करने की स्वीकृति दी है. इससे पटना और भोजपुर में दो-दो, जबकि सीवान में एक माॅडल थाना बनेगा. माडल थाने में पुलिसकर्मियों के रहने की भी सुविधा होगी. विभागीय जानकारी के अनुसार, पटना जिले में पचमहला थाने के निर्माण पर 6.52 करोड़ और सम्यागढ़ थाने के निर्माण पर करीब पांच करोड़ 49 लाख की राशि खर्च की जायेगी. इसके अलावा भोजपुर के हसनबाजार और चांदी थाने और सीवान के नौतन थाने का निर्माण किया जायेगा. इन तीनों थानों के निर्माण पर करीब 6.52 -6.52 करोड़ की राशि खर्च की जायेगी. विभाग के अनुसार, इस राशि का खर्च बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के द्वारा किया जायेगा. यह राशि पूर्व में ही केंद्र प्रायोजित पुलिस आधुनिकीकरण योजना के तहत केंद्रांश और राज्यांश मद में स्वीकृत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version