13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव तैयारी: दलों ने चुनाव आयोग से गिनाई अपनी-अपनी परेशानी

पटना: चुनाव को लेकर रविवार को पटना आयी चुनाव आयोग की पूरी टीम से राजनीतिक दलों ने प्रचार के दौरान निर्धारित गाड़ियों की संख्या बढ़ाने की मांग रखी है. जदयू और कांग्रेस ने वाहनों की संख्या बढ़ाने की मांग की है़, वहीं राजद, जदयू और भाजपा ने आयोग से कमजेार वर्ग के मतदाताओं को मतदान […]

पटना: चुनाव को लेकर रविवार को पटना आयी चुनाव आयोग की पूरी टीम से राजनीतिक दलों ने प्रचार के दौरान निर्धारित गाड़ियों की संख्या बढ़ाने की मांग रखी है. जदयू और कांग्रेस ने वाहनों की संख्या बढ़ाने की मांग की है़, वहीं राजद, जदयू और भाजपा ने आयोग से कमजेार वर्ग के मतदाताओं को मतदान की गारंटी की मांग की. राजद और जदयू ने कहा है कि पर्व का समय है भाजपा, आरएसएस विहिप और इनके अनुशांगिक संगठन माहौल को विशाक्त कर सकते हैं.

भाजपा ने आयोग से संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती ही नहीं, बल्कि कमजेार वर्ग के वोटरों के इलाके में अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती और फ्लैग मार्च कराने की मांग की़ चुनाव कार्य की समीक्षा करने मुख्य चुनाव आयुक्त डा नसीम जैदी के साथ आयोग की पूरी टीम पटना में है. सोमवार को डीजीपी और मुख्य सचिव के साथ बैठक के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त मीडिया से रू-ब-रू होंगे. जदयू के डा नवीन कुमार आर्य ने कहा कि आयोग से चुनाव सामग्री ढोने के लिए वाहनों की संख्या को एक से बढ़ाकर पांच किया जाये़ प्रत्याशियों के लिए नये बैंक खाता कहने के बजाये पुराने बैंक खाता से भी खर्च का ब्योरा देने की अनुमति दी जाये़ ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक खाता खुलवाने में पेरशानी होती है़, इसलिए बैंकों को निर्देश दिया जाये कि प्रत्याशियों को बैंक खाता खोलने में सहयोग किया जाये़.

मतदान पर्ची के साथ एक अन्य पहचान पत्र अनिवार्य हो: भाजपा

भाजपा के प्रो सूरज नंदन कुशवहा ने आयोग को दिये सुझाव में कहा कि पिछले चुनाव में मतदान पर्ची के तस्वीर साफ नहीं रहने के कारण बोगस वोटिंग हुइ थी, इसलिए इस बार की चुनाव में मतदाप पर्ची के बावजूद एक फोटो पहचान पत्र अनिवार्य किया जाये़ मतदान के एक सप्ताह पूर्व से ही केंद्रीय सुरक्षा बलों के फ्लैग मार्च कराया जाये़ सभी मतदान केंद्रों को केंद्रीय सुरक्षा बलों से कवर कराया जाये़ प्रशासनिक फेरबदल को सूक्ष्मता के साथ जांच कराने की मांग करते हुए कहा गया है कि दागी पदाधिकारियों को चुनाव कार्य से अलग किया जाये़ प्रचार सामग्री के लिए वाहनों की संख्या के एक से बढ़ाकर पांच करने की मांग की गयी़ प्रचार के लिए वाहनों की संख्या 15 करने की मांग करते हुए कहा गया है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अधिक से अधिक सहायक मतदान केंद्र स्स्थापित किया जाये़ सभी बूथों पर सीसीटीवी कैमरा और महिला और पुरुषों की पहचान के लिए पुरुष और महिला पुलिस बल बहाल करने की मांग की़ भाजपा ने चुनाव आयोग से आचार संहिता उल्लंघन के नाम पर गलत मुकदमा दर्ज कराने, दियारा क्षेत्रों में घुरसवार बल्स्था स्थापित करने, चुनाव के दिन जिला की सीमा बंद करने, चुनाव से दो दिन पूर्व नाव के परिचालन पर रोक, अलग से पुलिस ऑबजर्बर, ऑब्जर्वर के मोबाइल नंबर का विज्ञापन कराने की मांग की है़

राज्य सरकार के पक्ष में काम कर रहे हैं पदाधिकारी: लोजपा

चुनाव आयोग को सौंपे ज्ञापन में लोजपा के प्रतिनिधि ने आयोग से सरकार के दबाव मे काम करनेवाले अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है़ लोजपा के डाॅ सत्यानंद शर्मा ने कहा है कि अलौली में राजद से नोमिनेशन करने वाले शिक्षक की नौकरी से इस्तीफा नामांकन की जांच के बाद किया़ जांच के वक्त उसने एक वीडियो से लिखवाकर दे दिया कि इस्तीफा लेने वाले सक्षम प्राधिकार नहीं हैं, इसके बावजूद उसका नोमिनेशन स्वीकार कर लिया गया़ केंद्रीय मंत्रियों की गतिविधियों की निगरानी हो: राजद

राजद के प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव अायोग से चुनाव के दौरान केंद्रीय मंत्रियों के कार्यक्रमों और गतिविधियों की निगरानी की मांग करते हुए कहा है कि पूजा पंडालों में राजनैतिक कार्टून पर रोक लगे़ प्रतिनिधि मंडल में शामिल चितरंजन गगन ने आयोग से कमजेार वर्ग के वोटरों की मतदान सुनिश्चत कराने की मांग की़ कांग्रेस के अंबुज कुमार झा ने आयोग से सामग्री ढोने वाले वाहनों की संख्या पांच करने, प्रचार वाहनों की संख्या दस करने और कार्यकर्ताओं के उपयाेग के लिए 25 वाहनों की संख्या की अनुमति देने की मांग की़ ऐसी व्यवस्स्था की जाये कि यह खर्च प्रत्याशी या पार्टी के खर्च में जुटे़ गंठबंधन के नेताओं के लिए अलग से संयुक्त स्टार प्रचारकों की अनुमति दी जाये़ इसका खर्च भी प्रत्याशी या पार्टी के खाते में नहीं जोड़ा जाये़ उधर, भाकपा के राम बाबू कुमार और माकपा के सर्वोदय शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में स्थानीय जनप्रतिनिधि के माध्यम से बूथ कब्जा कराया जाता है़ आयोग इसे राकने के लिए सख्ती बरते़ एनसीपी ने कहा कि यूपीए ने छात्रों काे क्रेडिट कार्ड और महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देने का लोभ देकर मतदान का प्रभावित कर सकता है़

डीएम, एसपी और डीजीपी-मुख्य सचिव के साथ बैठक आज

मुख्य चुनाव आयुक्त डा नसीम जैदी और आयोग की टीम ने बिहार विधानसभा चुनाव में सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिया़ स्थानीय होटल में आयोजित मुख्य चुनाव पदाधिकारी के साथ बैठक में सभी पांच चरणों में चुनाव के लिए जिलों में तैयारी और मतदान के दिन सुरक्षा के इंतजाम पर विस्तार से विमर्श किया़ मुख्य चुनाव आयुक्त डा जैदी के साथ दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव की तैयारी को पुख्ता करने के लिए डीएम, एसएसपी, प्रमंडलीय आयुक्त, आइजी और डीआइजी के साथ बैठक करेंगे़ वहीं दूसरी पाली में मुख्य सचिव, डीजीपी, गृह सचिव, डीजी प्रवर्तन निदेशालय आयकर विभाग के मुख्य आयुक्त और निदेशक के साथ बैठक कर आश्यक निर्देश देंगे़.

नॉन पोलिटिकल फ्रंट ने आयोग से निर्वाचन प्रक्रिया में सुधार की मांग की

नॉन पोलिटिकल फ्रंट ने चुनाव आयोग से निर्वाचन प्रक्रिया में सुधार करने की मांग की है़ फ्रंट ने कहा है कि सिर्फ आरके सिंह ही बल्कि ऐसे मामलों में सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, भागवान सिंह कुशवाहा, विक्रम कुंवर, चंद्र मोहन राय, अशोक गुप्ता आदि ने जोरदार शब्दाें में मामला को उठाया है़ आयोग को इसे गंभीरता से लेना चाहिए़ फ्रंट की ओर से चुनाव आयोग से मांग करने वालों में डा भूपेंद्र नाथ सिंह, दिनेश्वर सिंह, सूर्यकांत प्रसाद सिन्हा, राम बाबू, रमेश तिवारी आदि शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें