19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिकट वितरण के बाद किसी प्रत्याशी के नाम पर पुनर्विचार संभव नहीं : भूपेंद्र यादव

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण को लेकर जारी आरोप-प्रत्यारोपों के बीच भाजपा ने साफ कर दिया है कि पार्टी किसी भी सीट पर पुनर्विचार नहीं करने जा रही है. बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने टिकट को लेकर सूबे में कई जगहों पर उपजे असंतोष के बावजूद स्पष्ट करते हुए […]

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए टिकट वितरण को लेकर जारी आरोप-प्रत्यारोपों के बीच भाजपा ने साफ कर दिया है कि पार्टी किसी भी सीट पर पुनर्विचार नहीं करने जा रही है. बिहार भाजपा के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने टिकट को लेकर सूबे में कई जगहों पर उपजे असंतोष के बावजूद स्पष्ट करते हुए रविवार को कहा है कि पार्टी की ओर से किसी भी उम्मीदवार के नाम पर फिर से विचार नहीं किया जायेगा. वहीं, रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अगर टिकट बेचने का आरोप उन पर साबित हो जाए तो वे राजनीति से संन्यास ले लेंगे. उधर, पूर्व विधायक नगीना देवी ने लोजपा प्रमुख पर आरोप लगाते हुए कहा कि रामविलास पासवान ने मेरा टिकट एक आइएसआइ एजेंट को चार करोड़ में बेच दिया है.

मीडिया में आयी खबरों के अनुसार नये सिरे से टिकट वितरण को लेकर किसी सीट पर पुनर्विचार करने से इनकार करते हुए भूपेंद्र यादव ने कहा कि बहुत सारे कार्यकर्ता चुनाव लड़ना चाहते है और सभी को टिकट देना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार में सत्ता परिवर्तन भाजपा का सबसे बड़ा लक्ष्य है और सभी सकारात्मक शक्तियां इस लक्ष्य को हासिल करने में सहयोग करें. भूपेंद्र यादव ने कहा कि राज्य के विकास को लेकर भाजपा प्रतिबद्ध है और सूबे की जनता इस बार एनडीए को स्पष्ट बहुमत देगी.

कुशवाहा बोले, टिकट बेचने का आरोप साबित हो जाए तो राजनीति से संन्यास ले लूंगा
रालोसपा का टिकट खरीदने के लिए कई थैली शाहों ने मेरे यहां लाइन लगायी थी, किंतु मैंने ऐसा नहीं किया. टिकट देने में मैंने अपने कार्यकर्ताओं को तवज्जो दिया. उक्त खुलासा रविवार को केंद्रीय मंत्री व रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा ने किया. वे पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे. रालोसपा ने अपने कार्यकर्ताओं से चुनाव लड़ने के लिए चंदा लिया और चुनाव फंड इक्कठा किया. मुझ पर अक्सर टिकट बेचने का आरोप लगाया जाता है. यदि कोई यह साबित कर दे, तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा.

रामविलास ने मेरा टिकट आइएसआइ एजेंट को बेच दिया: नगीना

पूर्व विधायक नगीना देवी ने कहा है कि वे लोजपा से दो बार विधायक बनी. इमानदरी से इनका साथ दिया, पर मेरा टिकट एक आइएसआइ एजेंट को चार करोड़ में बेच दिया गया. वे प्रतिकार सम्मेलन को संबोधित कर रहीं थीं. 2010 में नये परिसीमन में रीगा विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार मोतीलाल प्रसाद से चुनाव हार गयी. नेतृत्व ने मुङो बेलसंड विधानसभा से तैयारी करने को कहा, क्योंकि 2005 में यह लोजपा का जीता हुआ सीट था. एक साल से वेलसंड से तैयारी कर रही थी, जब टिकट बंटवारे का समय आया तो मेरे टिकट को एक आइएसआइ एजेंट के हाथों चार करोड़ में बेंच दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें