बिहार : बीजेपी विधायक को मिली धमकी, चुनाव मैदान से नहीं हटने पर बच्चों समेत मिलेगी मौत

पूर्वी चंपारण : बिहार के नरिकटयागंज से बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा को चुनाव मैदान से नहीं हटने पर जान से मारने की धमकी मिली है. रश्मि वर्मा को चुनाव न लड़ने की हिदायत दी गयी है और कहा गया है कि ऐसा नहीं करने पर उन्हें उनके दोनों बच्चों समेत जान से मार दिया जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2015 3:55 PM

पूर्वी चंपारण : बिहार के नरिकटयागंज से बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा को चुनाव मैदान से नहीं हटने पर जान से मारने की धमकी मिली है. रश्मि वर्मा को चुनाव न लड़ने की हिदायत दी गयी है और कहा गया है कि ऐसा नहीं करने पर उन्हें उनके दोनों बच्चों समेत जान से मार दिया जायेगा.

गौर हो कि बीजेपी ने इस बार उनका टिकट काट दिया है. इसके बाद रश्मि वर्मा ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर ही चुनाव लड़ने का निर्णय किया है. इसके बाद आज उन्हें धमकी भरा खत मिला है. रश्मि के पति के बड़े भाई भी इस बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं. रश्मि शिकारपुर रजवाड़े की बहू हैं और इस रजवाड़े की इलाके में पैठ है. इससे पहले डेढ़ साल पूर्व हुए उपचुनाव में वह बीजेपी के टिकट पर जीती थीं.

क्या लिखा है धमकी भरे खत में
आज सुबह दफ्तर खोलने के साथ ही उन्हें यह चिठ्ठी मिली. इसमें लिखा है कि चुनाव नहीं लड़ोगी तो तुम्हारी और बच्चों की जान के लिये अच्छा होगा. इसे हमारी दबंगई समझो या सलाह. क्योंकि रणनीति में सब जायज है.

शिकायत पर मामला दर्ज
चिट्ठी की कॉपी पुलिस को देकर रश्मि वर्मा ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक रश्मि वर्मा ने चिठ्ठी की एक कॉपी बीजेपी अध्यक्ष अमति शाह को भी भेजी है.

Next Article

Exit mobile version