Bihar Polls : पप्पू की पार्टी में लालू के साले व रघुवंश के भाई हुए शामिल
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मिलने-मिलाने का दौर जारी है. आज इसी क्रम में लालू प्रसाद के साले और पूर्व राज्यसभा सांसद सुभाष यादव,पूर्व विधायक पप्पू खान, लोजपा के पूर्व प्रत्याशी रहे नलिनी रंजन सिंह और जदयू की विधायक मीना देवी नें पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकार मोर्चा का दामन थामा. पप्पूयादव […]
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मिलने-मिलाने का दौर जारी है. आज इसी क्रम में लालू प्रसाद के साले और पूर्व राज्यसभा सांसद सुभाष यादव,पूर्व विधायक पप्पू खान, लोजपा के पूर्व प्रत्याशी रहे नलिनी रंजन सिंह और जदयू की विधायक मीना देवी नें पप्पू यादव की पार्टी जन अधिकार मोर्चा का दामन थामा. पप्पूयादव की पार्टी का दामन थामने वालों में राजद नेता रघुवंश सिंह के सगे भाई रघुपति प्रसाद सिंह और राजद नेता वीरेंद्र कुमार राय भी पार्टी में शामिल हैं.पप्पू यादव ने पूरे उत्साह के साथ सभी को पार्टी की सदस्यता दिलायी.
वहीं दूसरी ओर पहले राजद बाद में जदयू का दामन थामने वाले विधायक राजेश सिंह और राजद के विधायक राघवेंद्र प्रताप ने समाजवादी पार्टी का दामन थामा. ज्ञात हो कि समाजवादी पार्टी और पप्पू यादव की पार्टी तीसरे मोर्चे के तहत बिहार के चुनाव मैंदान में हैं. इन पार्टियों में हाल में दर्जनों लोगों ने अपनी पार्टी छोड़कर इनका दामना थामा है.