11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र के पास नहीं जाएंगे कटोरा लेकर : नीतीश कुमार

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. सोमवार को मुख्यमंत्री ने बेगूसराय के बछवाड़ा में चुनाव प्रचार किया. नीतीश कुमार ने आज की चुनावी सभा में भी बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग इस चुनाव […]

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. सोमवार को मुख्यमंत्री ने बेगूसराय के बछवाड़ा में चुनाव प्रचार किया. नीतीश कुमार ने आज की चुनावी सभा में भी बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग इस चुनाव में जनता को झांसे में रखने की कोशिश करेंगे, उनके झांसे में नहीं आना है.

नीतीश कुमार ने केंद्र की पूर्ववर्तीमनमोहन सरकार से पैकेज मांगने की बात पर जवाब देते हुए कहा कि मेरा मजाक उड़ाया जाता है कि मैं मनमोहन सिंह की सरकार के दौरान केंद्र में कटोरा लेकर भीख मांगने जाता था. यदि किसी से मांगने से बिहार का विकास होता है तो इसमें बुरा क्या है. लेकिन उन्होंने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार के पास वो कटोरा लेकर कभी नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि हम अपना विकास खुद कर लेंगे.

महागंठबंधन को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. लेकिन हमने जनता से सलाह लेकर सबकुछ ठीक कर दिया और आज हम आपसी सहमति से सीट बंटवारा कर चुनाव लड़ रहे हैं. मुख्यमंत्री ने आज फिर विशेष पैकेज पर सवाल उठाते हुए कहा कि केंद्र की नीयत विशेष पैकेज को लेकर ठीक नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके शासनकाल में बिहार का विकास हुआ है. अब वे हर घर में शौचालय और हर गली की सड़क भी पक्की करेंगे. मुख्यमंत्री ने जनता से इसबार महागंठबंधन को सपोर्ट करने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें