11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाति को लेकर लालू की टिप्पणी से छिडा वाकयुद्ध, रामकृपाल ने याद दिलाया यह 1990 का बिहार नहीं है

पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की टिप्पणी से महागठबंधन और राजग के बीच फिर से वाकयुद्ध छिड गया है. उन्होंने कहा था कि बिहार का चुनाव पिछडी और अगडी जातियों के बीच है. राघोपुर विधानसभा सीट से कल अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव के चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए लालू प्रसाद ने कहा […]

पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की टिप्पणी से महागठबंधन और राजग के बीच फिर से वाकयुद्ध छिड गया है. उन्होंने कहा था कि बिहार का चुनाव पिछडी और अगडी जातियों के बीच है. राघोपुर विधानसभा सीट से कल अपने छोटे बेटे तेजस्वी यादव के चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि चुनाव पिछडी और अगडी जातियों के बीच का मुकाबला है और उन्होंने यादव जाति के सदस्यों और ओबीसी से आह्वान किया कि वे धर्मनिरपेक्ष गठबंधन का समर्थन करें. प्रसाद की टिप्पणी से विरोधी राजनीतिक समूहों के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया है.

जदयू के प्रवक्ता अजय आलोक ने प्रसाद का बचाव करते हुए कहा कि उनका मतलब केवल आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान से पिछडी जातियों को सतर्क करना था जिन्होंने आरक्षण की नीति पर सवाल खडे किए थे. भाजपा नीत राजग ने प्रसाद के बयान की कडी आलोचना की है. अरवल में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने जाति की टिप्पणी को लेकर प्रसाद की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि राजग विकास को लेकर प्रतिबद्ध है. उन्होंने व्यंग्यपूर्वक कहा कि आगामी राजग सरकार जिन अच्छी सडकों का निर्माण कराएगी उन पर पिछडी और अगडी दोनों जातियों के लोग चलेंगे.

राजग में यादव जाति के नेताओं ने भी कडा प्रतिवाद किया. केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने प्रसाद को याद दिलाया कि ‘‘यह 1990 का बिहार नहीं है बल्कि 2015 का बिहार है.’ रामकृपाल यादव ने पूछा, ‘‘क्या यदुवंशी का मतलब आपसे और आपके परिवार से है?’ विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने प्रसाद की आलोचना करते हुए कहा कि निश्चित हार को देखते हुए वह जाति के तनाव को ‘‘उकसा’ रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘आज के यादव युवकों को कम्प्यूटर शिक्षा और लैपटॉप चाहिए और वे प्रसाद की जातिवादी अपील में रुचि नहीं रखते.’ राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने भी प्रसाद की आलोचना की और कहा कि वह ‘‘अपने पुनरुत्थान के प्रयास के तहत’ भडकाउ अपील कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें