कालेधन पर होगी कड़ी नजर : मुख्य चुनाव आयुक्त
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेनेपटनापहुंचे मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. नसीम जैदीने निष्पक्ष,शांतिपूर्णऔर सहभागितापूर्णचुनावसंपन्नकराने के लिए अधिकारियों कोनिर्देशदिए. जैदी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे निष्पक्ष होकर एक स्वच्छ चुनाव का वातावरण तैयार करें. आयोग ने सोमवार को पटनाकेमौर्य होटल में राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी तथा प्रथम,द्वितीय और […]
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेनेपटनापहुंचे मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. नसीम जैदीने निष्पक्ष,शांतिपूर्णऔर सहभागितापूर्णचुनावसंपन्नकराने के लिए अधिकारियों कोनिर्देशदिए. जैदी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे निष्पक्ष होकर एक स्वच्छ चुनाव का वातावरण तैयार करें. आयोग ने सोमवार को पटनाकेमौर्य होटल में राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी तथा प्रथम,द्वितीय और तृतीय चरण के जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ बैठक की. बैठक में एसएसपी, डीआईजी,आईजी और डीजीपी भी मौजूद थे.
मद्य निषेध विभाग को भी निर्देश
आयोग ने उत्पाद, मद्य निषेध विभाग एवं आयकर विभाग के नोडल पदाधिकारियों के साथ भी बैठक की. आयोग ने कहा कि निष्पक्षता के साथ चुनाव संपन्न कराना आयोग की पहली प्राथमिकता है. इस बैठक में निर्वाचन आयुक्त अचल कुमार ज्योति,निर्वाचन आयुक्त ओमप्रकाश रावत,उप निर्वाचन आयुक्त उमेश सिन्हा,महानिदेशक सुदीप जैन,निदेशक निदेशक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार अजय नायक,अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अरविंद कुमार चौधरी और आर. लक्षमणन के साथ राज्य स्तरीय नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे.
वाहन मालिकों को ऑलाइन भुगतान
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने सभी पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण साफ्टवेयर सुविधा और समाधान तथा वेह्विकल मैनेजमेंट सिस्टम का उपयोग कर सभी राजनैतिक दलों तथा आम लोगों को सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया. वेह्विकल मैनेजमेंट सिस्टम के उपयोग से वाहन मालिक को उनके खाता के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान सुनिश्चितकरानेका भीनिर्देशदिया. आयोग ने विधि-व्यवस्था तथा सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा करते हुए त्योहारोंकेमद्देनजर समाजिक और धार्मिक समरसता, शांति व्यवस्था हर-हाल में बनाए रखने काभी निर्देश दिया. आयोग द्वारा निरोधात्मक कार्रवाई,गैरजमानती वारंट के निष्पादन, अवैध शराब तथा अवैध हथियारों की बरामदगी की कार्रवाई को और तेज करने का भी निर्देश दियागया.
मतदाताओं में विश्वास पैदा करने का निर्देश
मतदाताओं में विश्वास पैदा करने वाले उपायों तथा केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के द्वारा एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई पूरे क्षेत्र विशेष में करने और आदर्श आचार संहित को बिना किसी भेद-भाव के लागू करने का भी निर्देश दिया.निर्वाचन व्यय अनुश्रवण हेतु सूचना प्रौद्योगिकी की मदद से विकसित एप्लीकेशन का प्रयोग शिकायत दर्ज कराने हेतु किया जा रहा है तथा प्रत्येक मतदान केंद्र पर एथिकल वोटिंग के प्रचार-प्रसार हेतु बुथ लेवल जागरुकता ग्रुप का गठन कियाभीकिया गया है.
कालाधन पर नजर रखने का निर्देश
आयोग ने सभी अधिकारियों को धनबल के प्रभाव तथा काले धन के उपयोग को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. अबतक इस चुनाव में 9.16 करोड़ रुपए तथा 56.52 लाख नेपाली मुद्रा जब्त की जा चुकी है.चुनाव खर्चे पर नजर रखने के लिए आयोग ने फ्लाईंग स्क्वाएड और एसएसटी का प्रभावी उपयोग केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की सहायता से निर्वाचन के दिन तक करने का निर्देश दिया है.
प्रथम तीन चरण की समीक्षा
प्रथम तीन चरणों के जिलों के पदाधिकारियों ने आयोग को अपनी ओर से की गई तैयारियों से अवगत कराया. आयोग द्वारा शांतिपूर्ण चुनाव संचालन के लिए उन्हें निर्देश भी दिए गए. इस बैठक में सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी और सभी वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया. निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में समीक्षा के बाद सभी पदाधिकारियों को सक्रिए होकर सभी मतदाताओं को आवश्यक न्यूनतम सुविधा यथा स्थायी रैम्प,पेयजल,पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय और हेल्पलाइन की सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया. आयोग ने मतदाता जागरुकता अभियान को मजबूत तथा प्रभावी बनाने का निर्देश दिया ताकि मतदाताओं की पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित की जा सके तथा मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके. आयोग ने राज्य के वरिष्ठअधिकारियों मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह,पुलिस महानिदेशक पी. के.ठाकुर,प्रधान सचिव,गृह सचिव सुधीर कुमार राकेश के साथ बैठक की और विचार विमर्श किया.