पटना : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पटना पहुंच गये हैं. पटना पहुंचने के साथ उन्होंने सीधे तौर पर कमान संभाल ली है. उन्होंने अहम नेताओं के साथ विचार विमर्श का दौर शुरू कर दिया है. उनका पहला उद्देश्य बागियों पर लगाम कसना व अंसुतष्टों को साधना है. अमित शाहके साथकई केंद्रीय मंत्री भी बिहार में डंटे हुए हैं.
इसके पहले केंद्रीय कपड़ा मंत्री संतोष गंगवार सुबह 8:40 बजे, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति सुबह 8:20 बजे और दोपहर में इस्पात मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पटना पहुंचेंगे. मंगलवार को मंत्रियों के साथ अमित शाह चुनाव रणनीति व प्रचार को लेकर बैठक करेंगे. शाह के आगमन के एक दिन पहले सोमवार को भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी अनंत कुमार, बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ,केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह और चुनाव प्रबंधन से जुड़े नेता शाह के होम वर्क को अंतिम रूप दिया.
अपने मिशन 185 प्लस को पूरा करने के लिए अमित शाह वे अगले सात दिनों तक यहीं डेरा डालेंगे और मतदाताओं से लेकर कार्यकर्ता व अपने नेता तक को साधेंगे. एक को छोड़ कर 30 सि तंबर से पांच अक्तूबर तक उनका रोजाना कार्यक्रम है. दो अक्तु बर को बांका में प्रधानमंत्री की सभा भी है. शाह के मिशन में उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे य व बिहार के चुनाव प्रभारी केंद्रीय रसायन व उर्व रक मंत्री अनंत कुमार भी रहेंगे. मिशन बिहार यानी बिहार की जीत राजनतिक दृष्टि कोण से भाजपा के लिए खास मायने रखता है. दिल्ली में हार के बाद भाजपा ने बिहार की जीत को अपने खास एजेंडे में रखा है. अमित शाह ने हर बूथ पर कम-से-कम सौ वोट बढ़ाने का टास्क सौंप रखा है.
शाह के आगमन के एक दिन पहले सोमवार को बिहार के चुनाव प्रभारी, बिहार प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, केंद्रीय कृषि मंत्री विधानमंडल दल के नेता सुशील मोदी, विरोधी दल के नेता नंदकिशोर यादव सहित अन्य प्रमुख नेताओं ने चार दिन पहले शाह की ओर से दिये गये टास्क को पूरा करने में व्यस्त रहे. सुशील मोदी व नंदकि शोर यादव चुनावी दौरे से लौट कर नेताओं के साथ मंत्रणा की. केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार, बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडे य क्षेत्रवार नेताओं की चुनावी सभा को अंति म रूप देने में जुटे रहे.
एक सप्ताह शाह डालेंगे डेरा, आज पटना में केंद्रीय मंत्रियों के साथ बैठक
30 सितंबर – बेगूसराय में पहले चरणवाले जिलों के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन व प्रमुख लोगों के साथ बैठक
02 अक्तूबर – औरंगाबाद में दूसरे चरणवाले जिलों के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन व बैठक
03 अक्तूबर – पूर्णिया में सभा. िफर पटना में तीसरे चरणवाले जिलों के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन व बैठक
04 अक्तूबर – कटिहार में सभा. इसके बाद मुजफ्फरपुर में चौथे चरणवाले जिलों के कार्यकर्ताओं के सम्मेलन व साथ में भोजन
05 अक्तूबर – सुपौल में पांचवें चरणवाले जिलों के कार्यकर्ताओं के साथ सम्मेलन व भोज.
हर दिन पांच विस क्षेत्रों में नीतीश करेंगे सभा
29 सितंबर- अलीगंज (सिकंदरा), माफी (वारिसलीगंज), शेखोपुर (बरबीघा), लखीसराय व साहेबपुरकमाल में सभाएं.
30 सितंबर- शिव नारायणपुर मथुरापुर (पीरपैंती), पुरैनी जगदीशपुर (नाथनगर), झामा मैदान (बेलहर ), खगड़िया, बक्थौल मैदान (तेघड़ा ) में सभाएं
01 अक्टूबर : बिहपुर, सिसौनी (बखरी विस क्षेत्र), बागडोभ (मिटहानी विस
क्षेत्र), उजियारपुर व दुर्गा स्थान सिंधियाघाट (विभूितपुर विस क्षेत्र) में सभाएं
लालू प्रसाद भी हर दिन करेंगे पांच सभा
29 सितंबर – पीरपैंती, नवगछिया, बिहपुर के गोपालपुर और अलौली
30 सितंबर – चकाई, जमुई, इटौना (सूर्यगढ़ा), बलिया (साहेबपुर कमाल) और बखरी
01 अक्तूबर- रजौन (धोरैया), बांका, मुंगेर और तेघड़ा में होंगी सभाएं.
02 अक्तूबर – कल्याणपुर, जीतवारपुर (समस्तीपुर), दलिसंहसराय और बछवाड़ा में चुनावी सभाएं.
04 अक्तूबर – सिकंदरा, नवादा , गोविंदपुर, सिरदला (रजौली) और अकबरपुर (हिसुआ)
चार को आयेंगे अकबरुद्दीन
किशनगंज: एआइएमआइएमकेप्रमुख असदुद्दीन ओवैसीके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी चार अक्टूबर को कोचाधामन आयेंगे व सोंथा में सभा को संबोधित करेंगे. वे सीटों व उम्मीदवारों का एेलान भी करेंगे.