अच्छा बेटा नहीं बन सका, दे रहा हूं जान

पटना सिटी: आलमगंज थाना क्षेत्र के नीम की भट्ठी मुहल्ले में किराये के मकान में रहनेवाले डिप्रेशन के शिकार 25 वर्षीय युवक कार्तिक कुमार उर्फ आकाश ने रविवार की देर रात रस्सी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. सोमवार की सुबह जब मकान मालिक ने देखा, तो उसने घटना की सूचना पुलिस को दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2015 7:51 AM
पटना सिटी: आलमगंज थाना क्षेत्र के नीम की भट्ठी मुहल्ले में किराये के मकान में रहनेवाले डिप्रेशन के शिकार 25 वर्षीय युवक कार्तिक कुमार उर्फ आकाश ने रविवार की देर रात रस्सी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली. सोमवार की सुबह जब मकान मालिक ने देखा, तो उसने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल काॅलेज भेजा है. हालांकि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है, जिसमें लिखा था कि वो मां-बाप का अच्छा बेटा नहीं बन सका. आप लोगों के उम्मीद पर खरा नहीं उतर पाया. इसलिए जान दे रहा हूं.
कल ही आया था गया से : अपर थानाध्यक्ष विकास यादव ने बताया कि गया जिले के चांद चौड़ा मुहल्ला निवासी पप्पू प्रसाद का 22 वर्षीय पुत्र कार्तिक उर्फ आकाश नीम की भट्ठी स्थित कुमार राजन के मकान को दस दिन पहले किराये पर लिया था. रविवार को वो अपने घर गया से बरतन व रोजमर्रा के उपयोग आनेवाले सामान को लेकर शाम चार बजे किराये के मकान में आया था. मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि उसने कहा था कि दो दिनों के बाद परिवार के लोग यहां आयेंगे. मकान मालिक ने बताया कि वो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने की बात कह रहा था.

सोमवार की सुबह दरवाजा बंद था, इसके बाद जब उसने दरवाजा खटखटाया, तो आवाज नहीं मिली. इसके बाद झाक कर देखा, तो पाया कि वह रस्सी के फंदा से झूल रहा है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी.

मई में हुई थी शादी
मकान मालिक व परिचित ने बताया कि गया में पिता चाय का दुकान चलाते है. मृतक कार्तिक दो भाई है. मई में ही उसकी शादी हुई थी. वो दस दिन पहले पटना आया था. पुलिसकर्मियों की मानें, तो मृत कार्तिक जब जान देने की चेष्टा कर रहा था, तो उसने मोबाइल से सेल्फी लेने की कोशिश की. पुलिस ने कमरे से दो मोबाइल भी बरामद किया है. थानाध्यक्ष अकील अहमद ने बताया कि मामले में जांच-पड़ताल चल रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर परिजनों को इसकी सूचना दी है.

Next Article

Exit mobile version