झारखंड के झरिया से देवरालिया परिवार, दिल्ली चांदनी चौक के प्रभात शर्मा व उनकी पत्नी उमा शर्मा, राजस्थान के अलवल के देवेंद्र कुमार, अनिता देवी, कोलकाता लेकहम निवासी महावीर प्रसाद अग्रवाल, पत्नी मंजू देवी, जबलपुर मध्यप्रदेश के मणिलाल ठाकुर, समेत सैकड़ो पिंडदानी पुनपुन घाट पर पिंडदान करने पहुंचे थे. इधर मेला आयोजन समिति पिंडदानियों की सुविधा के लिए साफ-सफाई, रौशनी, पेयजल, समेत अन्य सुविधाएं मुहैया कर रखी है. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किया गया है. हर आने जानेवाले लोग सीसीटीवी कैमरा में कैद हो रहे है. सोमवार को मेला में तैनात कई दंडाधिकारी गायब मिले. थानाध्यक्ष ने बीडीओ को अपनी रिर्पोट सौंप दी है.
Advertisement
देश के कोने-कोने से पिंडदान करने पुनपुन पहुंचे पिंडदानी
मसौढ़ी: पुनपुन अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेले में सोमवार को दूसरे दिन देश के कई राज्यों से पिंडदानी पुनपुन घाट पर पिंडदान करने पहुंचे. वे लोग यहां पहला पिंडदान करने के बाद गया के लिए प्रस्थान कर गये. राजस्थान निवासी गोर्वधन लाल सिकरीया अपनी पत्नी शंकुतला देवी के साथ पिंडदान करने आये थे. झारखंड के झरिया से […]
मसौढ़ी: पुनपुन अंतरराष्ट्रीय पितृपक्ष मेले में सोमवार को दूसरे दिन देश के कई राज्यों से पिंडदानी पुनपुन घाट पर पिंडदान करने पहुंचे. वे लोग यहां पहला पिंडदान करने के बाद गया के लिए प्रस्थान कर गये. राजस्थान निवासी गोर्वधन लाल सिकरीया अपनी पत्नी शंकुतला देवी के साथ पिंडदान करने आये थे.
सिटी एसपी ने लिया मेले का जायजा
पुनपुन नदी घाट पर पितृपक्ष मेले के दूसरे दिन सोमवार की दोपहर सीटी एसपी पूर्वी साहिली धुरत पहुंची. इस दौरान वह सुरक्षा व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया. बाद में मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह व मेला समिति के मधुसुधन कुमार, विनोद सिंह आदि को कई निर्देश भी दिये. सीटी एसपी ने एनएच-83 से घाट तक जाने वाली सड़क पर पर्याप्त बिजली व्यवस्था, घाट पर श्रद्वालूओं को स्नान के दौरान विशेष चौकसी बरतने व असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने की हिदायत दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement