एसएसपी का धौंस दे काटता था कूपन, पकड़ाये
पटना : एसएसपी का खास आदमी बता कर कूपन का गेसिंग करनेवाला गैंग लीडर धीरज कुमार (25) को चार अन्य सदस्यों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह गैंग चितकोहरा पुल के नीचे चाय दुकान से पकड़ा गया है. गर्दनीबाग पुलिस ने छापेमारी कर गैंग के पास से सैकड़ों कूपन के अलावा एक बाइक […]
पटना : एसएसपी का खास आदमी बता कर कूपन का गेसिंग करनेवाला गैंग लीडर धीरज कुमार (25) को चार अन्य सदस्यों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह गैंग चितकोहरा पुल के नीचे चाय दुकान से पकड़ा गया है. गर्दनीबाग पुलिस ने छापेमारी कर गैंग के पास से सैकड़ों कूपन के अलावा एक बाइक व छह मोबाइल फोन भी बरामद किये हैं. सभी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. वहीं गैंग के तीन सदस्य मौके से फरार हो गये. पिछले छह महीने से चितकोहरा पुल के नीचे चाय दुकान में गेसिंग का खेल चल रहा था.
गैंग लीडर धीरज आसपास के लोगों से पटना एसएसपी का खास आदमी बताता था. इस खेल की जानकारी गर्दनीबाग पुलिस को भी थी, लेकिन पदाधिकारी का नाम आने के कारण पुलिस हाथ नहीं डाल रही थी. स्थानीय पुलिस ने धीरज के बारे में जब जानकारी ली, तो पता चला कि वह सिर्फ धौंस जमा रहा है. इसके बाद पुलिस ने वहां से धीरज के अलावा पप्पू, अमित, राकेश व अनिल को गिरफ्तार किया. सभी गर्दनीबाग इलाके के रहनेवाले हैं.
बेऊर से जुड़ा है नेटवर्क
गेसिंग कूपन का खेल पटना के हर इलाके में चल रहा है. यह बड़ा नेटवर्क है. यह नेटवर्क बेऊर से संचालित हो रहा है. पुलिस नेटवर्क का भंडाफोड़ करने में लगी हुई है. इस मामले में फर्जी तौर पर एसएसपी का नाम इस्तेमाल किये जाने से स्थानीय पुलिस ने गैंग को टारगेट पर लिया है.