पटना : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण संबंधी बयान पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर तीखा हमला करते हुए कहा कि मंगलवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. लालू ने ट्वीट कर कहा है कि पीएम मोदी को आरक्षण खत्म करने के लिए भागवत को भारत रत्न देना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार चाहे मुङो फांसी पर चढ़ा दें, लेकिन मैं चुप नहीं बैठूंगा और पिछड़ों, दलितों, गरीबों की लड़ाई लड़ता रहूंगा.
मोदी आरक्षण खत्म करने के लिए भागवत को "भारत रत्न" दे लेकिन पिछड़ों,दलितों,गरीबों की लड़ाई के लिए चाहे मुझे ये लोग फांसी दे,चुप नहीं बैठूंगा
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 29, 2015
अपने दूसरे ट्वीट में लालू प्रसाद ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका जाकर मेरे खिलाफ पीटिशन दे दे लेकिन मैं गरीबों की लड़ाई लड़ता रहूंगा. और आरक्षण बढ़वाकर और जातीय जनगणना के आंकड़े प्रकाशित करवाकर ही दम लूंगा.
मोदी UN जाकर मेरे खिलाफ petition दे लेकिन मैं गरीबों की लड़ाई लड़ते-लड़ते,आरक्षण बढ़वा कर,जातीय जनगणना के आंकड़े प्रकाशित करवाकर ही दम लूँगा
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 29, 2015
गौर हो कि इससे पहले लालू ने ट्विटर पर लिखा था कि आरएसएस जातिवादी ही नहीं, बल्किहिंदू विरोधी संगठन है. उन्होंने कहा था कि अगर ये हिंदुओं के सच्चे हितैषी होते तो 90 प्रतिशत पिछड़े, दलित, वंचित, गरीब, उत्पीड़ित हिंदुओं के संविधान प्रदत्त आरक्षण के अधिकार को समाप्त करने की बात नहीं करते.