Loading election data...

लालू बोले, चाहे फांसी पर चढ़ा दो, मैं गरीबों की लड़ाई लड़ता रहूंगा

पटना : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण संबंधी बयान पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर तीखा हमला करते हुए कहा कि मंगलवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. लालू ने ट्वीट कर कहा है कि पीएम मोदी को आरक्षण खत्म करने के लिए भागवत को भारत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2015 11:37 AM

पटना : आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण संबंधी बयान पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर तीखा हमला करते हुए कहा कि मंगलवार को ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. लालू ने ट्वीट कर कहा है कि पीएम मोदी को आरक्षण खत्म करने के लिए भागवत को भारत रत्न देना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार चाहे मुङो फांसी पर चढ़ा दें, लेकिन मैं चुप नहीं बैठूंगा और पिछड़ों, दलितों, गरीबों की लड़ाई लड़ता रहूंगा.

अपने दूसरे ट्वीट में लालू प्रसाद ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका जाकर मेरे खिलाफ पीटिशन दे दे लेकिन मैं गरीबों की लड़ाई लड़ता रहूंगा. और आरक्षण बढ़वाकर और जातीय जनगणना के आंकड़े प्रकाशित करवाकर ही दम लूंगा.

गौर हो कि इससे पहले लालू ने ट्विटर पर लिखा था कि आरएसएस जातिवादी ही नहीं, बल्किहिंदू विरोधी संगठन है. उन्होंने कहा था कि अगर ये हिंदुओं के सच्चे हितैषी होते तो 90 प्रतिशत पिछड़े, दलित, वंचित, गरीब, उत्पीड़ित हिंदुओं के संविधान प्रदत्त आरक्षण के अधिकार को समाप्त करने की बात नहीं करते.

Next Article

Exit mobile version