चुनाव आयोग ने दिया लालू पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश

नयी दिल्ली / पटना : चुनाव आयोग ने आज राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है. यादव पर आरोप है कि उन्होंने दो दिन पूर्व वैशाली के राघोपुर चुनाव क्षेत्र अपने चुनाव अभियान की शुरूआत करते हुए जाति के आधार पर वोट की अपील की थी और पिछड़ी जातियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2015 6:47 PM

नयी दिल्ली / पटना : चुनाव आयोग ने आज राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है. यादव पर आरोप है कि उन्होंने दो दिन पूर्व वैशाली के राघोपुर चुनाव क्षेत्र अपने चुनाव अभियान की शुरूआत करते हुए जाति के आधार पर वोट की अपील की थी और पिछड़ी जातियों और सवर्ण जातियों की लड़ायी बताया था. बाद में इस मामले की मीडिया में व्यापक चर्चा शुरू हुई और आलोचना भी हुई. जिसपर आयोग ने कहा था कि इस मामले को देखेंगे और आ‌वश्यक कदम उठाएंगे.

अपने बेटे के क्षेत्र में लालू ने की थी टिप्पणी

रविवार को लालू प्रसाद यादव अपने बेटे तेजस्वी के लिए वैशाली के राघोपुर में चुनाव प्रचार करने गए थे. चुनाव प्रचार के दौरान मंच से लालू ने कहा था कि यह चुनाव पिछड़ी जातियों और सवर्ण जातियों के बीच हो रहा है. इस दौरान लालू ने एक विशेष समुदाय से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा था कि इसबार एनडीए को हराना है. न्यूज एजेंसी एएनआई से मिल रही खबरों के मुताबिक चुनाव आयोग ने लालू की इस टिप्पणी को गंभीरता से लेते हुए लालू पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. एजेंसी से मिली खबरों के मुताबिक लालू के खिलाफ गंगा ब्रिज थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है.

बिहार में दशक भर बाद जातीय गोलबंदी की कवायद

एक दशक बाद एक बार फिर लालू प्रसाद यादव मंडल की बात करते हुए जातिगत समीकरण पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं. इस बार के चुनाव में एक बार फिर लालू जातीय गोलबंदी के जरिए प्रचंड बहुमत के रथ पर सवार होना चाहते हैं. हालांकि चुनाव आयोग की नजरें वैसे नेताओं पर टिकी हैं जो इस प्रकार की बयानबाजी कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version