मां ने अपनी जान देकर बचायी दो बच्चियों की जान

पटना सिटी: मां ने ममता की लाज रखते हुए अपनी जान तो दे दी, लेकिन दोनों बच्चियों की जान बचा ली. रेलवे लाइन पार करने के दौरान मंगलवार की देर शाम ट्रेन से कट कर अज्ञात महिला की मौत हो गयी, लेकिन जान देकर भी उसने साथ रही दोनों बच्चियों को बचा लिया. जख्मी दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2015 7:17 AM
पटना सिटी: मां ने ममता की लाज रखते हुए अपनी जान तो दे दी, लेकिन दोनों बच्चियों की जान बचा ली. रेलवे लाइन पार करने के दौरान मंगलवार की देर शाम ट्रेन से कट कर अज्ञात महिला की मौत हो गयी, लेकिन जान देकर भी उसने साथ रही दोनों बच्चियों को बचा लिया. जख्मी दोनों बच्चियों को उपचार के लिए रेल पुलिस ने एनएमसीएच में भरती कराया है.
जख्मी बच्चियों में छह वर्ष की बच्ची बेहोशी की अवस्था में है, जबकि आठ माह की बच्ची का उपचार इमरजेंसी में स्थित कैजुयल आॅपरेशन थियेटर में चल रहा है. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष महेश पासवान ने बताया कि मंगलवार की शाम आठ बजे के आसपास पटना साहिब रेलवे स्टेशन के आउटर िसगनल की पश्चिम केबिन के पास लगभग 35 वर्ष की अज्ञात महिला ट्रैक पार कर रही थी. उसके साथ लगभग छह वर्ष की पुत्री व सात-आठ माह का पुत्री गोद में थी.

ट्रेन को आता देख महिला ने दोनों को धक्का देकर ट्रैक से बाहर फेंक दिया, लेकिन खुद भाग नहीं सकी और वह ट्रेन की चपेट में आ गयी, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. रेल पुलिस की मानें , तो घटना से दस मिनट पहले अप में टाटा- दानापुर एक्सप्रेस गुजरी थी. ऐसे में संभावना है कि उक्त ट्रेन से हादसा हुआ होगा. दूसरी ओर, इसके बाद ट्रैक पार कर रहे लोगों ने देखा, फिर इधर महिला के कटने व बच्चियों के जख्मी होने की सूचना रेलकर्मियों व पुलिस को मिली. पुलिस ने बताया कि महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जायेगा.

कौन करेगा देखभाल
पुलिस ने हादसे में जख्मी दोनों बच्चियों को उपचार के लिए अस्पताल भरती तो करा दिया है, लेकिन सवाल यह है कि नवजात व अबोध बच्चियों की देखभाल कौन करेगा. चोट लगने से बेहोशी की अवस्था में पड़ी बच्ची को ऑक्सिजन लगाया गया है. उपचार में जुटे चिकित्सकों का कहना है कि बच्ची को सीटी स्कैन की दरकार है. इसके लिए पीएमसीएच ले जाना होगा. फिलहाल दोनों बच्चियों का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version