पटना : भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार पर जात पात फैलाने का आरोप लगाया है. मोदी ने कहा है कि वे स्थानीय व बाहरी का भी भाव फैला रहे हैं. वे इटली मूल की सोनिया गांधी का स्वागत महारानी की तरह करते हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वे बाहरी बता रहे हैं. सुशील मोदी ने कहा है नीतीश कुमार को बाहरी की परिभाषा बतानी चाहिए.
सुशील कुमार मोदी ने जदयू के कुछ वरिष्ठ नेताओं का नाम लेकर पूछा है कि नीतीश कुमार को यह बताना चाहिए कि वे बाहरी हैं यास्थानीय. मोदी ने कहा कि उनकी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव बिहारी हैं या बाहरी. साथ ही उनके सांसद केसी त्यागी व पवन वर्मा बिहारी हैं या बाहरी.
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि समाजवादी मधु लिमये व जार्ज फर्नाडीस को नीतीश कुमार बाहरी बता कर अपमानित करना चाहते हैं. मोदी ने कहा कि नीतीश ने पहले खुद को ही बिहार बताया, अब सिर्फ महागंठबंधन के नेता को बिहारी बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे नीतीश कुमार ने प्रांत व जाति के नाम चुनावी बहस को निचले पायदान पर पहुंचा दिया है.