19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के शिक्षक कुत्तों तक को पढ़ाने के लायक नहीं : पप्पू यादव

समस्तीपुर : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में जुटे सभी दलों के नेता एक-दूसरे पर जमकर बयानबाजी कर रहे है. इसी कड़ी में कई बार खुद की पार्टी को औरों से बेहतर साबित करने के क्रम में नेताओं की जुबान भी फिसलती दिख जाती है. ताजा मामला बिहार के समस्तीपुर से जुड़ा है. जहां […]

समस्तीपुर : बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में जुटे सभी दलों के नेता एक-दूसरे पर जमकर बयानबाजी कर रहे है. इसी कड़ी में कई बार खुद की पार्टी को औरों से बेहतर साबित करने के क्रम में नेताओं की जुबान भी फिसलती दिख जाती है. ताजा मामला बिहार के समस्तीपुर से जुड़ा है. जहां एक चुनावी सभा को संबोधित करने के दौरान सांसद एवं जन अधिकार मोर्चा के अध्यक्ष पप्पू यादव ने शिक्षकों की तुलना कुत्तों से करके नया विवाद खड़ा कर दिया है.

वारिसनगर विधानसभा के किसनपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सांसद पप्पू यादव ने कहा कि बिहार के शिक्षक जानवर(कुत्तों) तक को पढ़ाने लायक नहीं हैं. पप्पू यादव ने आकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि बिहार में और देश में कुत्तों पर कम से कम 18 हजार रुपये खर्च होता है लेकिन एक आम आदमी के परिवार की आमदनी 4 से 6 हजार रुपये मात्र है. उन्होंने कहा कि राज्य के 4.2 फीसद स्कूल में शिक्षक नहीं है. यदि टीचर है तो वे टीचर इंसान को पढ़ाने के लायक नहीं है. पप्पू यादव के इस बयान के बाद से शिक्षकों में आक्रोश है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें