भाजपा कम्यूनल व राजद जदयू-कांग्रेस अवसरवादी

माकपा का चुनाव घोषणापत्र जारी पटना : वाम एकता इस बार कम्यूनल भाजपा और अवसरवादी राजद-जदयू और कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में धूल चटायेगी. इस बार के विधानसभा चुनाव में वाम दल कारगर हस्तक्षेप करेगा. बिहार में पहली बार छह वाम दल एक हो कर भाजपा, राजद, कांग्रेस और जदयू को करार जवाब देंगे. वाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2015 6:54 AM
माकपा का चुनाव घोषणापत्र जारी
पटना : वाम एकता इस बार कम्यूनल भाजपा और अवसरवादी राजद-जदयू और कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में धूल चटायेगी. इस बार के विधानसभा चुनाव में वाम दल कारगर हस्तक्षेप करेगा.
बिहार में पहली बार छह वाम दल एक हो कर भाजपा, राजद, कांग्रेस और जदयू को करार जवाब देंगे. वाम दल इस बार जनपक्षीय और वैकल्पिक अजेंडा ले कर जनता के बीच जा रहा है. उक्त दावा बुधवार को माकपा के राज्य सचिव अवधेश कुमार ने किया.
वे पार्टी मुख्यालय में माकपा का घोषणा पत्र जारी कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद बिहार में न भूमि सुधार हुआ, न कालाधन का दुरुपयोग घटा. किसान आज आत्महत्या कर रहे हैं. अभी भी भूमि अधिग्रहण बिल के पुन: पेश करने की आशंका बनी हुई है.
जाति, संप्रदाय और धन का खुला खेल भी चुनाव मेन खेला जा रहा है. चुनाव में माकपा के कार्यकर्ता उसका जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि यदि वाम दल की सरकार बनी, तो बिहार में हर-हाल में डी बंधोपाध्याय की सिफारिशों को लागू कराया जायेगा. मौके पर पूर्व सचिव विजय कांत ठाकुर, सर्वोदय शर्मा व मनोज कुमार चंद्रवंशी आदि मौजूद थे.
घोषणा पत्र की बातें
– नव उदारवादी नीतियों का विकल्प तैयार करेगी पार्टी
– बिहार को बाढ़-सुखाड़ से राहत दिलाने की हर संभव कोशिश की जायेगी
– बिहार में सार्वजनिक निवेश को बढ़ावा दिया जायेगा
– बिहार के बच्चों और महिलाओं को कुपोषण से मुक्ति दिलायेगी
– पक्षपात और भ्रष्टाचार दूर करेगी
– भूमि सुधार के मोरचे पर व्यापक स्तर पर काम करेगा वाम दल
– सूबे में विधि व्यवस्था बनाये रखने के मोरचे पर व्यापक काम होगा
– भूमि एवं कृषि सुधार, कृषि के विकास और कृषि भूमि के अधिग्रहण पर लगेगी रोक
– कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना का होगा प्रयास
– सबके लिए आवास मुहैया कराने का होगा प्रयास
– सबके लिए शिक्षा, सबको भोजन और सबको स्वास्थ्य सुविधा दिलाने का होगा प्रयास
– घर-घर सस्ती बिजली पहुंचायी जायेगी

Next Article

Exit mobile version