पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक ओर जहां सभाओं में नेता अपने विरोधियों के खिलाफ आग उगलते दिख रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर पर भी कड़वा कहने से नहीं चुकते हैं. बेगूसराय में कल एक सभा के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की ओर से लगाये गये आरोपों के जवाब में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने ट्वीट कर तीखी प्रतिक्रि या दी है. लालू प्रसाद ने ट्वीट कर कहा है कि एक नरभक्षी एवं तड़ीपार बिहार को सदाचार ना सिखाए. उन्होंने कहा कि पहले स्वयं के कुकर्म एवं खुद पर लगी सारी जघन्य धाराओं के बारे में चिल्ला कर लोगों को बताये.
एक नरभक्षी एवं तड़ीपार बिहार को सदाचार ना सिखाए।पहले स्वंय के कुकर्म एवं खुद पर लगी सारी जघन्य धाराओं के बारें में चिल्ला कर लोगों को बताए।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) September 30, 2015
गौर हो कि बुधवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बेगूसराय में लालू प्रसाद पर हमला करते हुए कहा था कि बिहार चारा चोर लालू के नाम से पहले जाना जाता है. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि नीतीश व लालू की जोड़ी मिलकर एक बार फिर बिहार में जंगलराज पार्ट-2 लाना चाहते है. वहीं, आरक्षण में मामले पर अमित शाह ने महागंठबंधन के इन दोनों प्रमुख नेताओ पर तीखा हमला करते हुए भ्रम फैलाने का आरोप लगाया था. इसी के जवाब में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने ट्वीट कर अमित शाह पर तीखा हमला बोला है. राजद प्रमुख ने अमित शाह को नरभक्षी और तड़ीपार तक कह डाला.
इसके साथ ही आज एक और ताजा ट्वीट कर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री प्रत्याशी के नाम का ऐलान अब तक नहीं किये जाने को लेकर भाजपा पर एक बार फिर निशाना साधा है. लालू प्रसाद ने ट्वीट कर कहा है कि भाजपा रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, हम के प्रमुख जीतन राम मांझी और लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान में से किसी एक को सीएम पद का उम्मीदवार घोषित कर गठबंधन धर्म निभाये. क्योंकि भाजपा के पास तो कोई उम्मीदवार है ही नहीं.
BJP कुशवाहा,माँझी,पासवान जी में से किसी एक को CM पद का उम्मीदवार घोषित कर गठबंधन धर्म निभाये क्योंकि BJP के पास तो कोई उम्मीदवार है ही नहीं
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 1, 2015
इधर, पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी चुप नहीं बैठे. उन्होंने ट्वीट कर कहा, लालू जी कह रहे हैं कि हमारे दुलहा तो नीतीश कुमार हैं और भाजपा का दुलहा कौन है. हम कह रहे हैं कि लालू जी आपके पास दुलहा तो है लेकिन एक भी बारात नहीं दिख रहा और दुलहन भी नहीं है. यहां तक कि पंडित यानी मुलायम सिंह यादव वाम दलों के साथ अपने रिश्तों को लेकर गंभीर हैं. सुशील कुमार मोदी के फेसबुक पोस्ट को रात्रि के साढे 10 बजे तक 489 लोगों ने लाइक किया है.
Lalu says Nitish is our bridegroom where is Bjp's ?But no barati ,no bride & even Pandit ( Mulayam) who solemnised engagement has left?
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) September 30, 2015