महागंठबंधन ने बीजेपी के खिलाफ जारी की लघु फिल्म
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जुबानी हमले अभी हवा में तैर ही रहे थे कि महागंठबंधन ने इस कड़ी में एनडीए एलायंस के खिलाफ एक फिल्म रिलीज कर दी है. महागंठबंधन ने एक वीडियो क्लिप जारी किया है जिसमें जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी पर वादे से पलटने का आरोप लगाया गया है. क्लिप […]
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जुबानी हमले अभी हवा में तैर ही रहे थे कि महागंठबंधन ने इस कड़ी में एनडीए एलायंस के खिलाफ एक फिल्म रिलीज कर दी है. महागंठबंधन ने एक वीडियो क्लिप जारी किया है जिसमें जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी पर वादे से पलटने का आरोप लगाया गया है. क्लिप में यह दिखाया गया है कि विदेशों में जमा कालेधन को वापस लाने और इसमें से हर नागरिक के खाते में 15 लाख रुपये जमा करने के वादे शामिल हैं. महागंठबंधन की ओर से आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में मीडियाकर्मियों को 10 मिनट की एक फिल्म दिखायी गयी जिसे नाम दिया गया है जुमलों की जुबानी झूठ की कारिस्तानी.
आज बीजेपी की ओर से अरूण जेटली ने विजन डाक्यूमेंट जारी किया उसके जवाब में महागंठबंधन की ओर से यह 10 मिनट की फिल्म जारी की गयी है. फिल्म में जीएसटी और भूमि अधिग्रहण विधेयक जैसे प्रमुख मुद्दों पर एनडीए सरकार के पहले के रुख में बदलाव की ओर इशारा किया गया है. संवाददाता सम्मेलन में महागंठबंधन के नेताओं ने एनडीए से सवाल किया है कि अच्छे दिल कब आएंगे. क्या वे आठ नवंबर के बाद एक बार फिर जनता को मूर्ख बनाएंगे. महागंठबंधन के नेताओं ने कहा कि एनडीए की कथनी और करनी में एकरूपता नहीं है.