बीजेपी शासित राज्यों में मंगलराज नहीं है : नीतीश कुमार
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार भाजपा शासित राज्यों में बिहार से कहीं ज्यादा अपराध हुए हैं. बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए बेगूसराय पहुंचे नीतीश ने कहा कि जंगलराज का आरोप लगाने वालों को इन आंकड़ों को […]
पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार भाजपा शासित राज्यों में बिहार से कहीं ज्यादा अपराध हुए हैं. बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए बेगूसराय पहुंचे नीतीश ने कहा कि जंगलराज का आरोप लगाने वालों को इन आंकड़ों को देखना चाहिए. नीतीश कुमार ने कहा कि एनसीआरबी की ताजा रिपोर्ट 2014 के मुताबिक बिहार के मुकाबले भाजपा शासित मध्य प्रेदेश,गुजरात और छत्तीसगढ़ में ज्यादा अपराध हुए हैं.
सीएम ने हैरानी जताते हुए कहा कि क्या इन राज्यों में मंगलराज है. नीतीश कुमार ने कहा कि 2014 में राष्ट्रीय स्तर पर प्रति एक लाख की आबादी पर 229 गंभीर अपराध हुए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली की कानून-व्यवस्था का जिम्मा संभालती है, जबकि वहां 2014 में प्रति एक लाख की आबादी पर 764 अपराध हुए. मुख्यमंत्री ने एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में यह आंकड़ा 358,हरियाणा में 258,छत्तीसगढ़ में 229 और गुजरात में 213 था.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि इसी रिपोर्ट में कहा गया है कि 2014 में बिहार में प्रति एक लाख की आबादी पर 174 अपराध हुए. राज्यों की रैकिंग में बिहार 22 वें स्थान पर है. बीजेपी पर झूठ फैलाने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा बिहार में प्रति एक लाख आबादी पर 174 अपराध हुए तो यह जंगलराज हो गया जबकि बीजेपी शासित राज्यों में इससे कहीं ज्यादा अपराध है,तो क्या वहां मंगल राज है.