दूसरे चरण का चुनाव, 32 सीट 458 उम्मीदवार

बिहार विधानसभा के 16 अक्टूबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए कुल 458 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. ज्ञात हो कि दूसरे चरण में 32 सीटों पर चुनाव होना है. अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि नाम वापस लेने के अंतिम दिन आज कुल 13 उम्मीदवारों ने अपना नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2015 10:46 PM

बिहार विधानसभा के 16 अक्टूबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान के लिए कुल 458 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. ज्ञात हो कि दूसरे चरण में 32 सीटों पर चुनाव होना है. अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि नाम वापस लेने के अंतिम दिन आज कुल 13 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस लिया है. कुल 471 उम्मीदवारों ने 32 सीटों के लिए पर्चा भरा था और अब मात्र 458 रह गए हैं. इस चरण के लिए 16 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे.

अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटों मकदूमपुर और इमामगंज से हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी चुनाव लड रहे हैं. ये दोनों सीटें उन 32 सीटों में शामिल हैं जिन पर दूसरे चरण में चुनाव है. इस चरण में सबसे अधिक 22 उम्मीदवार अरवल जिले की कुर्था सीट पर चुनाव लड रहे है. गोह सीट पर 21 तथा औरंगाबाद एवं भभुआ में 20-20 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. नक्सल प्रभावित गया जिले में इमामगंज आरक्षित सीट पर सबसे कम सात उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. दूसरे चरण में जिन 32 सीटों पर चुनाव है वे छह जिलों में हैं. इस चरण में मतदाता 85,86,704 हैं.

Next Article

Exit mobile version