लोजपा ने उतारे 37 स्टार प्रचारक

पटना : लोजपा ने 37 स्टार प्रचारकों की सूची जारी किया है. इसमें पार्टी प्रमुख राम विलास पासवान, चिराग पसवान, पशुपति कमार पारस सहित प्रमुख नेताओं के नाम शामिल हैं. पर सांसद रामा सिंह और अनिल साधु का नाम गायब है. पार्टी द्वारा जारी सूची में राम विलास पासवान,चिराग पासवान, अब्दुल खालिक, रामचन्द्र पासवान, सूरजभान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2015 2:43 AM
पटना : लोजपा ने 37 स्टार प्रचारकों की सूची जारी किया है. इसमें पार्टी प्रमुख राम विलास पासवान, चिराग पसवान, पशुपति कमार पारस सहित प्रमुख नेताओं के नाम शामिल हैं. पर सांसद रामा सिंह और अनिल साधु का नाम गायब है.
पार्टी द्वारा जारी सूची में राम विलास पासवान,चिराग पासवान, अब्दुल खालिक, रामचन्द्र पासवान, सूरजभान सिंह, वीणा सिंह, सांसद, महबूब अली कैसर, सांसद, ए के बाजपेयी, हीरा मिश्र, अजय कुमार, रामजी सिंह, संजय सर्राफ, कुंवर असीम खान, पशुपति कुमार पारस, अनिल चौधरी, विजय सिंह , प्रो डा डी एन सिंह, डा शहनवाज अहमद कैफी, विरेश्वर सिंह, अंबिका प्रसाद ‘बिनू’, सलाउद्दीन खान, आशुतोष पासवान, अशरफ अंसारी, सौरभ पांडेय और ललन प्रसाद सिंह के नाम शामिल है.

Next Article

Exit mobile version