नीतीश की घोषणा भी जांच के घेरे में, दर्ज हो सकती है एफआइआर

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा भी चुनाव आयोग की जांच के घेरे में आ गयी है़ अब चुनाव में इनकी घोषणा आयोग की जांच के दायरे में होगी़ फिलहाल चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री की बरबीघा की एक चुनावी सभा के संबोधित करते हुए छात्रों को छात्रवृति देने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2015 3:05 AM

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोषणा भी चुनाव आयोग की जांच के घेरे में आ गयी है़ अब चुनाव में इनकी घोषणा आयोग की जांच के दायरे में होगी़ फिलहाल चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री की बरबीघा की एक चुनावी सभा के संबोधित करते हुए छात्रों को छात्रवृति देने की घोषणा की जांच शुरू कर दी है.

आयोग को मुख्यमंत्री द्वारा वोट के लिए प्रलोभन देने की शिकायत भाजपा के शिष्टमंडल ने की थी. भाजपा की शिकायत पर निर्वचान विभाग ने बरबीघा में नीतीश कुमार के भाषण का टेप और डीएम से रिपोर्ट मांगी है़ इसके पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की घोषणाओं की जांच चुनाव आयोग में चल रही है़

निर्वाचन विभाग ने सुशील कुमार मोदी के भभुआ में दिये गये भाषण के टेप और गुरुवार को भाजपा द्वारा जारी विजन डॉक्यूमेंट की प्रति चुनाव आयोग को भेजा है़ निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता आर लक्ष्मणन ने इसकी पुष्टि की है़

ये बोले थे

29 िसतंबर को बरबीघा की चुनाव सभा में नीतीश ने कहा था िक अगर सरकार बनी तो छात्रों को छात्रवृति देंगे

Next Article

Exit mobile version