लालू प्रसाद, सुशील मोदी को EC ने भेजा नोटिस

पटना : चुनाव आयोग ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद और भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में नोटिस भेजा है़ नोटिस के माध्यम से दोनों नेताओं को अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है़ आयोग ने दाेनों नेताओं को छह अक्तूबर तक जवाब देने का निर्देश दिया है़ लालू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2015 3:08 AM
पटना : चुनाव आयोग ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद और भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में नोटिस भेजा है़ नोटिस के माध्यम से दोनों नेताओं को अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया है़ आयोग ने दाेनों नेताओं को छह अक्तूबर तक जवाब देने का निर्देश दिया है़
लालू प्रसाद को जारी नोटिस में कहा गया है कि 27 सितंबर को वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र के तेरसिया में दिये भाषण आदर्श आचार संहिता और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 125 और आइपीसी की धारा 153 ए एवं 505-दो के तहत भ्रष्ट आचरण एवं निर्वाचन अपराध की श्रेणी में आता है़ आयोग छह अक्तूबर तक लालू प्रसाद को अपना पक्ष रखने का समय दिया है़
वहीं दूसरी ओर भाजपा नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री व स्टार प्रचारक सुशील कुमार मोदी को आयोग ने नोटिस जारी किया है़ इसमें कहा गया है कि मोदी ने अपने भाषण में आचार संहिता और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 171 बी और 171 ई तहत रिश्वत और आइपीसी की धारा 121-1 के तहत भ्रष्ट आचरण की श्रेणी में आता है़ आयोग ने मोदी को भी अपना पक्ष रखने के लिए छह अक्तूबर तक का समय दिया है़ मोदी ने चुनाव जीतने पर दलित व महादलित बस्तियों में कलर टीवी देने की घोषणा की थी.

Next Article

Exit mobile version