डेढ़ घंटे की सूचना छह घंटे बत्ती गुल

पटना: मीठापुर ग्रिड को फतुहा-मीठापुर संचरण लाइन से जोड़ने के चलते रविवार को भी शहर के दक्षिणी व मध्य भाग में बिजली आपूर्ति बाधित रही. होल्डिंग कंपनी ने शाम तीन से साढ़े चार बजे तक बिजली कटौती की सूचना दी थी, पर रात 11 बजे तक जारी रही. इन इलाकों में परेशानीकरबिगहिया, चिरैयाटांड़, पोस्टल पार्क, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:36 PM

पटना: मीठापुर ग्रिड को फतुहा-मीठापुर संचरण लाइन से जोड़ने के चलते रविवार को भी शहर के दक्षिणी व मध्य भाग में बिजली आपूर्ति बाधित रही. होल्डिंग कंपनी ने शाम तीन से साढ़े चार बजे तक बिजली कटौती की सूचना दी थी, पर रात 11 बजे तक जारी रही.

इन इलाकों में परेशानी
करबिगहिया, चिरैयाटांड़, पोस्टल पार्क, बाइपास, रामकृष्णा नगर, कंकड़बाग, पीसी कॉलोनी, अशोक नगर, रामलखन पथ, हनुमान नगर, पत्रकार नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, बहादुरपुर, राजेंद्रनगर, लोहानीपुर, आर्य कुमार रोड, रेलवे हंडर रोड, जगत नारायण रोड, राजेंद्र नगर, दरियापुर, खेतान मार्केट आदि.

बारिश से पेसू-7 ब्रेकडाउन
देर शाम आयी बारिश में डाकबंगला का पेसू-7 फीडर ब्रेकडाउन कर गया. तारामंडल व म्यूजियम के पास गड़बड़ी का पता लगा. इसे दुरुस्त करने में तीन घंटे से अधिक लगे. इस दौरान स्टेशन रोड, न्यू मार्केट, कोतवाली, छज्जुबाग आदि क्षेत्रों में अंधेरा पसरा रहा.

दूसरे हिस्सों में भी बुरा हाल
रविवार को शहर के दूसरे हिस्सों में भी बिजली की आंखमिचौनी चली. बोरिंग रोड से लेकर पाटलिपुत्र, आशियाना, शास्त्रीनगर, राजा बाजार, खाजपुरा, दीघा सहित कई मोहल्लों में स्थानीय कारणों के चलते दो से चार घंटों की बिजली कटौती हुई.

Next Article

Exit mobile version