10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाल मिल में लगी आग, 25 लाख की संपत्ति राख

शॉर्ट सर्किट से लगी आग चार घंटे तक सहमे रहे लोग बाढ़ : शॉर्ट सर्किट से भड़की आग में करीब 25 लाख की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी. घटना स्थानीय गोला रोड में बुधवार की देर रात को काली प्रसाद दाल मिल में हुई. चार घंटे तक आग की लपटों से आसपास के घरों […]

शॉर्ट सर्किट से लगी आग
चार घंटे तक सहमे रहे लोग
बाढ़ : शॉर्ट सर्किट से भड़की आग में करीब 25 लाख की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी. घटना स्थानीय गोला रोड में बुधवार की देर रात को काली प्रसाद दाल मिल में हुई. चार घंटे तक आग की लपटों से आसपास के घरों में अफरा-तफरी मच गयी.
जानकारी के अनुसार रात में उक्त दाल मिल में अचानक बिजली के तार में रगड़ से निकली चिनगारी से आग फैल गयी. इस दौरान मिल में मशीन, लकड़ी की छते और बोरे में रखी गयी दाल जलने लगी. मिल कर्मियों की पुकार पर आसपास के लोग जुट गये. अनुमंडल प्रशासन द्वारा दो दमकल भेजा गया.
तब तक पूरी तरह मिल खाक हो चुकी थी. मिल मालिक नवीन कुमार ने बताया कि इस घटना से उन्हें काफी नुकसान हुआ है. बहरहाल मिल में जले हुए समान ही नजर आ रहे है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने मौके पर जाकर तहकीकात की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें